दिये आँधियों में तूने ही जलाये, दिये आँधियों में तूने ही जलाये, पानी की धार भी तो नैया बन जाए, कोई चलके किनारा खुद आये, माता रानी लगन तेरी लागी, लगन तेरी रे, नैन तेरे किरणों भरे, लायेंगे सवेरा मिटेगा अँधेरा, माता रानी लगन तेरी लागी, लगन तेरी रे, नैंन तेरे किरणों भरे,
Alka Yagnik Bhajan Lyrics,Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
नैन तेरे किरणों भरे।
कई बार जग ने चमत्कार देखे, कई बार जग ने चमत्कार देखे, कौन सी है बात बड़ी, और भी जो एक बार, सारा संसार देखे, माता रानी लगन तेरी लागी, लगन तेरी रे, नैन तेरे किरणों भरे, लायेंगे सवेरा मिटेगा अँधेरा, माता रानी लगन तेरी लागी,