पूजा करू शिव भोले तुम्हारी भजन

पूजा करू शिव भोले तुम्हारी Puja Karu Shiv Bhole Tumhari

 
Puja Karu Shiv Bhole Tumhari

पूजा करू शिव भोले तुम्हारी,
बारह ज्योतिर्लिंग तुम्हारे,
सुखदायक जग पालनहारे,
भवतारक शिव अंतर्यामी,
तीन लोक के तुम हो स्वामी,
सोमनाथ तुम्हारी ज्योति,
जो कंकर को करती मोती,
उसका हर पल ध्यान लगाओ,
मनवांछित फल उससे पाओ,
मलिकार्जुन रूप निराला,
धन वैभव यश देने वाला,
नतमस्तक में उसके आगे,
किसी बला से डर ना लागे,
महाकाल है मूरत तेरी,
जिसने विपदा हर ली मेरी,
दिव्य अलौकिक उसकी माया,
कुंदन मेरी हो गयी काया,
बम बम भोला जय शिव भोला,
डमरू वाले शंकर भोला,
बम बम भोला जय शिव भोला,
डमरू वाले शंकर भोला।

ओम्कार में छवि तुम्हारी,
हे मृत्युंजय गंगधारी,
जो जन उसका अर्चन करता,
सुख रत्नो से झोली भरता,
वैद्यनाथ भी धाम तुम्हारा,
ढूँढे जहाँ पर नाम तुम्हारा,
जिसने काँवर वहाँ चढ़ायी,
उसके प्रभु तुम हुए सहायी,
इन शंकर को टेक के माथा,
भय निकट कभी ना आता,
मनोकामना पूरण होती,
जागे किस्मत कभी ना सोती,
भज लिया जिसने नाम केदारा,
पा गयी उसकी नाव किनारा,
चन्द्रभाल हे भस्म रमैया,
रक्षा करना जगत रचैया,
बम बम भोला जय शिव भोला,
डमरू वाले शंकर भोला,
बम बम भोला जय शिव भोला,
डमरू वाले शंकर भोला।

विश्वनाथ हे विश्व के दाता,
जगपालक शिव भाग्यविधाता,
तेरा सुमिरन है सुखदाई,
दीन हीन का सदा सहायी,
त्र्यंबकेश्वर भोले शंकर,
ले चल नैया केवट बन कर,
हे भक्तो के सखा सहारे,
युग युग से हम ऋणी तुम्हारे,
नागेश्वर है कला तुम्हारी,
शिव शम्भू भोला भंडारी,
विश्वनाथ हे विश्व के दाता,
जगपालक शिव भाग्यविधाता,
तेरा सुमिरन है सुखदाई,
दीन हीन का सदा सहायी,
त्र्यंबकेश्वर भोले शंकर,
ले चल नैया केवट बन कर,
हे भक्तो के सखा सहारे,
युग युग से हम ऋणी तुम्हारे,
नागेश्वर है कला तुम्हारी,
शिव शम्भू भोला भंडारी,
रोम रोम में बसा है मेरे,
करू मैं वंदन शाम सवेरे,
बड़ा रामेश्वर पावन मंदिर,
शिव तेरी ज्योति जिसके अंदर,
जब जब उसका चिंतन कीन्हा,
दुःख संताप मेरा हर लीना,
बम बम भोला जय शिव भोला,
डमरू वाले शंकर भोला,
बम बम भोला जय शिव भोला,
डमरू वाले शंकर भोला।

हे घुश्मेश्वर रूप निराले,
दया के सागर डमरू वाले,
पदपंकज की धूलि देना,
सदा ही सुध स्वामी लेना,
हर एक ज्योतिर्लिंग की भक्ति,
शक्तिहीन को देते शक्ति,
हे जगवंदन अपरम्पारा,
दरस तेरा निर्दोष न्यारा,
पूजा करू शिव भोले तुम्हारी.

भजन श्रेणी : शिव भजन ( Shiv Bhajan)

Pooja Karu Shiv Bhole Tumhari | New Shiv Bhajan | Anup Jalota | Mahendra Kapoor | Somwar Bhakti Song

पूजा करू
Pooja Karu
पूजा करू शिव भोले तुम्हारी
Pooja Karu Shiv Bhole Tumhari
बारह ज्योतिर्लिंग तुम्हारे
Barah Jyotirling Tumhare
सुखदायक जग पालनहारे
 
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें। 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post