राम मेरे दाता मेरे चाहे तुम रब कहो
राम मेरे दाता मेरे चाहे तुम रब कहो
रब मेरे दाता मेरे, राम मेरे दाता मेरे,चाहे तुम रब कहो, चाहे राम कहो,
मन को साफ रख, बस तुम ध्यान करो,
करता पूरी मुरादें, है दाता
कर दे पूरी मुरादें, ए दाता
बिगड़ी सबकी बनादे, ए दाता,
रब मेरे दाता मेरे, राम मेरे दाता मेरे,
चाहे तुम रब कहो, चाहे राम कहो,
मन को साफ रख, बस तुम ध्यान करो,
करता पूरी मुरादें, है दाता,
कर दे पूरी मुरादें, ए दाता,
बिगड़ी सबकी बनादे, ए दाता।
हो आस्था से जिसका भरा मन,
हो आस्था से जिसका भरा मन,
ना कष्ट कोई और ना हो अर्चन,
ना कष्ट कोई और ना हो अर्चन,
पथ ना सूझे कोई, हाल ना पूछे कोई,
नैया पार लगा दे, ए दाता
कर दे पूरी मुरादें, ए दाता,
बिगड़ी सबकी बनादे, ए दाता।
तेरी नज़र मे सब है समान,
तेरी नजर में सब है समान,
ना रंक कोई और ना कोई महान,
ना रंक कोई और ना कोई महान,
ज्ञान है तेरा जिसे,
लोभ हो किसका उसे,
चित्त का तमस मिटादे, ए दाता
मन में प्रकाश जगा दे
कर दे पूरी मुरादें, ए दाता,
बिगड़ी सबकी बनादे, ए दाता।
Ram Mere Daata Mere | New Shri Ram Bhajan 2021 | Laxmikant-Pyarelal | Sonu Singh
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Click Here To Visit Home Page
Click Here To Visit Home Page