रोम रोम में बसा हुआ है एक उसी का नाम
रोम रोम में बसा हुआ है एक उसी का नाम
रोम रोम में बसा हुआ है,एक उसी का नाम,
तू जप ले, राम, राम, राम,
तू भज ले राम, राम, राम,
रोम रोम में बसा हुआ है।
रोम रोम मेँ बसा हुआ है.........।
लोभ और अभिमान छोड़िए,
छोड़ जगत की माया,
मन की आँखें खोल देख,
कण कण में वही समाया,
जहाँ झुकाए सर तू अपना,
वही पे उनका धाम,
तू जप ले, राम, राम, राम,
तू भज ले राम, राम, राम,
रोम रोम में बसा हुआ है।
रोम रोम मेँ बसा हुआ है.........।
ये मत सोच जहां मंदिर है,
वही पे दीप जलेंगे,
जहाँ पुकारेगा तू उनको,
वही पे राम मिलेंगे,
दर दर भटक रहा क्यों प्राणी,
उन्ही का दामन थाम,
तू जप ले, राम, राम, राम,
तू भज ले राम, राम, राम,
रोम रोम में बसा हुआ है।
रोम रोम मेँ बसा हुआ है.........।
ये संसार के नर और नारी,
देवी देवता सारे,
नहीं चला है कोई यहाँ पे,
उनके बिना इशारे,
वो चाहे सूरज निकले,
वो चाहे तो ढलती शाम,
तू जप ले, राम, राम, राम,
तू भज ले राम, राम, राम,
रोम रोम में बसा हुआ है।
रोम रोम मेँ बसा हुआ है.........।
रोम रोम में बसा हुआ है,
एक उसी का नाम,
तू जप ले, राम, राम, राम,
तू भज ले राम, राम, राम,
रोम रोम में बसा हुआ है।
रोम रोम मेँ बसा हुआ है.........।
भजन श्रेणी : राम भजन (Ram Bhajan)
Rom Rom Mai Basa Hua Hai
Rom Rom Mein Basa Hua Hai,
Ek Usi Ka Naam,
Tu Jap Le, Raam, Raam, Raam,
Tu Bhaj Le Raam, Raam, Raam,
Rom Rom Mein Basa Hua Hai.
Rom Rom Men Basa Hua Hai..........
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Click Here To Visit Home Page
Ek Usi Ka Naam,
Tu Jap Le, Raam, Raam, Raam,
Tu Bhaj Le Raam, Raam, Raam,
Rom Rom Mein Basa Hua Hai.
Rom Rom Men Basa Hua Hai..........
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Click Here To Visit Home Page