साई तेरा चाकर हूँ मैं स्वामी है तू नौकर हूँ
साई तेरा चाकर हूँ मैं स्वामी है तू नौकर हूँ मैं
साई तेरा चाकर हूँ मैं,स्वामी है तू नौकर हूँ मैं,
मुझे इतना ही कहना है,
तेरी शिरड़ी में रहना है,
तेरी शिरडी में रहना है......।
मेरा राम भी तू मेरा कृष्ण भी तू,
तुझे शिव शंकर मैंने माना,
तुझे अल्लाह कहूं या कहू ईश्वर,
हर रूप का मैं हूँ दीवाना,
तेरी नाम की मैं जपती हूँ माला,
अंधेरे मिटा कर मुझे दो उजाला,
बूँद हूँ मैं सागर है तू,
राही हूँ मैं रहबर है तू,
मुझे इतना ही कहना है,
तेरी शिरड़ी में रहना है,
तेरी शिरडी में रहना है......।
जैसी तात्या पे की तूने करुणा बड़ी,
वैसी मुझपे दया कर देना
तूने लक्ष्मी की जैसे कष्ट हरे,
दुःख दर्द मेरे हर लेना,
चरणों से अब ना मुझे दूर करना,
बाबा ये विनती मंज़ूर करना,
नैया हूँ मैं केवैया है तू,
रचना मैं रचैया है तू,
मुझे इतना ही कहना है,
तेरी शिरड़ी में रहना है,
तेरी शिरडी में रहना है......।
साई तेरा चाकर हूँ मैं,
स्वामी है तू नौकर हूँ मैं,
मुझे इतना ही कहना है,
तेरी शिरड़ी में रहना है,
तेरी शिरडी में रहना है......।
यह भी देखें You May Also Like
भजन श्रेणी : साई भजन (Read More : Sai Bhajan)
Sai Tera Chakar Hoon Main | साई तेरा चाकर हूँ मैं | Sai Baba Bhajan | Babul Supriyo | Nadeem-Shravan
Sai Tera Chaakar Hun Main,
Svaami Hai Tu Naukar Hun Main,
Mujhe Itana Hi Kahana Hai,
Teri Shiradi Mein Rahana Hai,
Teri Shiradi Mein Rahana Hai.......
Svaami Hai Tu Naukar Hun Main,
Mujhe Itana Hi Kahana Hai,
Teri Shiradi Mein Rahana Hai,
Teri Shiradi Mein Rahana Hai.......