अष्टकम से क्या आशय है ? अष्टकम संस्कृत में आठ छंदों या छंदों एक काव्यात्मक रचना होती है जो संगीत के अनुसार लयबद्ध भी होती है। शिव लिंगाष्टकम को आदि शंकराचार्य जी ने लिखा है। शिव लिंगाष्टकम के रचियता (Writer ) आदि शंकराचार्य जी हैं। इस अष्टकम में भगवान् शिव को एक लिंग, प्रतीक के रूप में मानकर उनकी स्तुति की गई है। शिव लिंगाष्टकम में भगवान शिव के प्रति साधक का विश्वास, आज्ञाकारिता, निष्ठा और भक्ति का वर्णन है।