तेरा नाम सबके लब पे सुबह शाम हो

तेरा नाम सबके लब पे सुबह शाम हो

तेरा नाम सबके लब पे सुबह शाम हो,
सुबहो शाम हो,
तेरा नाम सबके लब पे सुबह शाम हो,
सुबहो शाम हो,
हर बुराई से बचे बस नेक काम हो।

हम गुनाहों के घने अंधेरे से डरे,
हम तो सांचे मन से यही कामना करे,
कामना करें,
अब ना कोई दिल में मेरे इन्तक़ाम हो,
तेरा नाम सबके लब पे सुबह शाम हो,
सुबहो शाम हो,
हर बुराई से बचे बस नेक काम हो।

यह भी अवश्य ही देखें : भजन -कण कण में श्याम लिरिक्स Kan Kan Me Shyam : Krishna Bhajan
ज़िंदगी खुशहाल हो हर आदमी सुखी,
रोशनी हो प्यार की ना हो कोई दुखी,
ना हो कोई दुःखी,
इस जमी पर ऐसा तेरा इन्तज़ाम हो,
तेरा नाम सबके लब पे सुबह शाम हो,
सुबहो शाम हो,
हर बुराई से बचे बस नेक काम हो।

तेरा नाम सबके लब पे सुबह शाम हो,
सुबहो शाम हो,
तेरा नाम सबके लब पे सुबह शाम हो,
सुबहो शाम हो,
हर बुराई से बचे बस नेक काम हो।
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

तेरा नाम सब के लब पे सुबह शाम हो

Next Post Previous Post