दर दर क्यों भटके, माथा क्यों पटके, खाए क्यों दुनियां के झटके, दर दर क्यों भटके, माथा क्यों पटके, खाए क्यों दुनिया के झटके, आजा शरण में श्याम चरण में, तेरे मिटे सारे खटके,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
चल जाए काम धंधे, चल जाए काम धंधे, तेरी बिगड़ी संवर जाए, तू श्याम रिझा बन्दे, तेरी बिगड़ी संवर जाएं।
माँगों उसी से जो दे दे खुशी से, बतलाए भी ना किसी से, माँगों उसी से जो दे दे खुशी से, बतलाए भी ना किसी से, देना ही जाने कहना भी माने, लेता ना वापस किसी से, इनको पटा ले बन्दे, इनको पटा ले बन्दे,
जी भर के गाले श्याम रिझा ले, अपना इसे तू बना ले, जी भर के गाले श्याम रिझा ले, अपना इसे तू बना ले, बिन्नू यूँ बोले फिर होले होले, जीवन में छाए उजाले, होंगे कभी ना मंदे, होंगे कभी ना मंदे, तेरी बिगड़ी संवर जाए, तू श्याम रिझा बन्दे, तेरी बिगड़ी संवर जाएं।
तू श्याम रिझा बन्दे, तेरी बिगड़ी संवर जाए, कट जाए सभी फंदे, कट जाएं सभी फंदे, तेरी बिगड़ी संवर जाए, तू श्याम रिझा बन्दे, तेरी बिगड़ी संवर जाएं।