साई राम हो साईं राम साई सबको माता

साई राम हो साईं राम साई सबको माता साई सबको पिता है

साई राम हो साईं राम,
साई सबको माता,
साई सबको पिता है,
साई सबको दाता लेकिन,
मैं का तुम्ही भरोसा,
साई राम हो साईं राम।

दयामय तू ही सबको,
कृपामई तू ही सबको,
करुणामय तू ही सबको,
लेकिन मैं का,
तुम ही दिखाया गैर,
साई राम हो साईं राम।

फूलन की खुशबू,
फलों दा मिठास ही तू,
आनंद ज्योति ही तू,
लेकिन मैं का,
तुम ही मधु मतवारी,
साई राम हो साईं राम।

तू ही सब को मालिक,
तू ही आलम पिया आलम,
तू ही सबको पालनहारा,
लेकिन तुम करता,
सबको अपने लायक,
साई राम हो साईं राम।

साई राम हो साईं राम,
साई सबको माता,
साई सबको पिता है,
साई सबको दाता लेकिन,
मैं का तुम्ही भरोसा,
साई राम हो साईं राम।
 
भजन श्रेणी : साई भजन (Read More : Sai Bhajan)

साईं राम | Sai Ram | Lyrical Video | Seema Raikar | Times Music Spiritual

ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Click Here To Visit Home Page
Next Post Previous Post