सांवरे भरोसा तेरा है तेरे बिन कौन सांवरे

सांवरे भरोसा तेरा है तेरे बिन कौन सांवरे मेरा है

कीर्तन है श्याम आजा,
तेरी ज्योत जलाई आजा,
बनकर विश्वास तू मेरा,
एक बार तो गले लगा जा,
सांवरे भरोसा तेरा है,
तेरे बिन कौन सांवरे मेरा है।

सुन्दर तेरा मुखड़ा देखूं,
दिल तुझ में रम जाता है,
तेरी तलाश में ये दिल,
तुझ में ही खो जाता है,
तुझसे बातें करता हूँ,
कभी ध्यान तेरा धरता हूँ,
जो बन जाता है मुझसे वो,
सब अर्पण करता हूँ
सांवरे भरोसा तेरा है,
तेरे बिन कौन सांवरे मेरा है।

सारी दुनिया में बाबा,
चलती तेरी दातारी,
करते हो भक्तों की तुम,
दूर सभी लाचारी,
दुःख लाखों का हर डाला,
जीवन रोशन कर डाला,
मिल गया मुझे भी साथी,
मेरा श्याम है खाटूवाला
सांवरे भरोसा तेरा है,
तेरे बिन कौन सांवरे मेरा है।

इतनी सी अर्ज़ी लेकर,
करता है जयंत वंदन
इतनी सी अर्ज़ी लेकर,
करते हैं तुम्हारा वंदन,
कभी ना टूटे सांवरे,
तुमसे मेरे प्यार का बंधन,
जब जब दुनिया में आऊं,
मैं सेवा तुम्हारी पाऊं
तेरे नाम हो जीवन मेरा,
सेवक तेरा कहलाऊँ
सांवरे भरोसा तेरा है,
तेरे बिन कौन सांवरे मेरा है।
 
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)

सांवरे भरोसा तेरा हैतेरे बिन कौन सांवरे मेरा है | Latest Shyam Bhajan 2021| by Shubham Sharma

Kirtan Hai Shyaam Aaja,
Teri Jyot Jalai Aaja,
Banakar Vishvaas Tu Mera,
Ek Baar To Gale Laga Ja,
Saanvare Bharosa Tera Hai,
Tere Bin Kaun Saanvare Mera Hai.
Next Post Previous Post