तेरे शरण आये देखो हे अम्बे माता

तेरे शरण आये देखो हे अम्बे माता

तेरे शरण आये देखो,
हे अम्बे माता, हो माता,
चारो दिशा से भक्ति आशा से,
भक्तो की भीड़ आयी हो माता,
तेरे शरण आये देखो,
हे अम्बे माता, हो माता
चारो दिशा से भक्ति आशा से,
भक्तो की भीड़ आयी हो माता।

तू जो कहे माँ वो सब सुनेंगे,
दिन रात तेरी पूजा करेंगे,
सुख हो या दुःख हो हम सब सहेंगे,
हर हाल तेरी भक्ति करेंगे,
भक्तो की पीड़ा हरने वाली माँ
कोटि कोटि है प्रणाम, हो माता,
तेरे शरण आये देखो,
हे अम्बे माता, हो माता
चारो दिशा से भक्ति आशा से,
भक्तो की भीड़ आयी हो माता।

तीनो लोको की तू दानी है माँ,
अंतर्यामी है तू ज्ञानी है माँ,
ओ तीनो लोको की तू दानी है माँ,
अंतर्यामी है तू ज्ञानी है माँ,
सुख देके दुःख का हरण करो माँ,
सब जन की अर्चन ग्रहण करो माँ,
दुनिया की रक्षा आ,
दुनिया की रक्षा करने वाली माँ,
रौशन रहे तेरा नाम, हो माता,
तेरे शरण आये देखो,
हे अम्बे माता, हो माता
चारो दिशा से भक्ति आशा से,
भक्तो की भीड़ आयी हो माता। 

भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan)

Ho Mata Tere Sharan Aaye | Sharad Purnima Special | Sonu Nigam | Mata Ki Song | Kojagiri Purnima

Next Post Previous Post