ओ मेरे सांवरे मुझे सेवा में अपनी लगा भजन

ओ मेरे सांवरे मुझे सेवा में अपनी लगा लीजिए भजन

 
ओ मेरे सांवरे मुझे सेवा में अपनी लगा लीजिए भजन

आपकी महफ़िल आपके गीत,
आपका ही श्रृंगार करूँ,
जब तक नैनो के दीप जले,
आपका ही दीदार करूँ
तेरा होक रहूँ जब तक मैं जीवूँ,
मुझे सेवा में अपनी लगा लीजिए,
ओ मेरे सांवरे, ओ मेरे सांवरे,
मेरी ज़िन्दगी को ऐसे सजा दीजिये
ओ मेरे सांवरे, ओ मेरे सांवरे।

ना ही किसी से बैर रहे,
ना ही किसी से तक़रार करूँ,
लब पे सदा मुस्कान रहे,
हर दिल से मैं प्यार करूँ,
दीपक सा जलूं तेरे पथ पे चलूँ,
प्रभु मुझको भी प्रेम सिखा दीजिये,
ओ मेरे सांवरे, ओ मेरे सांवरे।

चाहे ख़ुशी हो चाहे हो गम,
हर पल तू मेरे पास रहे,
तेरा ही सुमिरन करता रहूँ,
जब तक साँसों में साँस रहे,
मर भी जाऊं अगर छूटे ना तेरा दर,
सोनू कहे चरणों में जगह दीजिए,
ओ मेरे सांवरे, ओ मेरे सांवरे।
 

O Mere Sanware | ओ मेरे सांवरे मुझे सेवा में अपनी लगा लीजिए | Soulful Shyam Bhajan by Bulbul Sharma


 
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
 
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post