सुनो मेरी माता प्यारी मतलब की है दुनिया
सुनो मेरी माता प्यारी मतलब की है दुनिया सारी
जय अम्बे माँ, जय अम्बे माँ, जय अम्बे माँ,जय अम्बे माँ, जय अम्बे माँ, जय अम्बे माँ,
सुनो मेरी माता प्यारी,
मतलब की है दुनिया सारी,
देख लिया मैंने जग सारा,
लगा बस तेरा दर ये प्यारा,
तेरे ही चरणों में रहना,
तेरे जैसा जग में और कही ना,
जय अम्बे माँ,
तेरे जैसा जग में और कही ना
जय अम्बे माँ, जय अम्बे माँ, जय अम्बे माँ,
जय अम्बे माँ, जय अम्बे माँ, जय अम्बे माँ,
उंच नीच का भेद नहीं है,
तेरे लिये कोई वेर नहीं है,
जो भी श्रद्धा सुमन चढ़ाये,
मनवांछित फल वो ही पाये,
भक्तो को देदे खज़ाना,
तेरे जैसा जग में और कही ना,
जय अम्बे माँ, जय अम्बे माँ, जय अम्बे माँ,
जय अम्बे माँ, जय अम्बे माँ, जय अम्बे माँ,
जिसने भी अर्ज़ी लगायी,
मन की मुरादे है पायी,
सुनकर भक्तो की बोली,
तू ही अम्बे, तू जगदम्बे,
तू ही है आद भवानी,
दुर्गा तू है, तू है काली,
है कष्ट मिटाने वाली,
जाने है सारा ज़माना,
तेरे जैसा जग में और कही ना,
जय अम्बे माँ, जय अम्बे माँ, जय अम्बे माँ,
जय अम्बे माँ, जय अम्बे माँ, जय अम्बे माँ,
विनती मेरी सुनो माँ,
दुखड़े दूर करो माँ,
नैया मेरी भंवर में,
इसको पार करो माँ,
तू ही अम्बे, तू जगदम्बे,
तू ही है आद भवानी,
दुर्गा तू है, तू है काली,
है कष्ट मिटाने वाली,
जाने है सारा ज़माना,
तेरे जैसा जग में और कही ना,
सुनो मेरी माता प्यारी,
मतलब की है दुनिया सारी,
देख लिया मैंने जग सारा,
लगा बस तेरा दर ये प्यारा,
तेरे ही चरणों में रहना,
तेरे जैसा जग में और कही ना,
जय अम्बे माँ,
तेरे जैसा जग में और कही ना,
जय अम्बे माँ, जय अम्बे माँ, जय अम्बे माँ,
जय अम्बे माँ, जय अम्बे माँ, जय अम्बे माँ,
Sun O Meri Mata Pyari | सुनो मेरी माता प्यारी | Mata Bhajan | Navratri 2021 Mata Rani Song
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Click Here To Visit Home Page
Click Here To Visit Home Page