तेरी गर्जना से मची खलबली

तेरी गर्जना से मची खलबली


Latest Bhajan Lyrics

तेरी गर्जना से मची खलबली,
बता दो हनुमान कैसे लंका जली,
तेरी गर्जना से मची खलबली,
बता दो हनुमान कैसे लंका जली।

चला मैं निशानी ले श्री राम की,
जहाँ बैठी थी मेरी माँ जानकी,
दिखाई जो मुंदरी वो व्याकुल हुए,
उनको चिंता हुए मेरी जान की,
आसुरो से भारी लंका की गली,
बता दो हनुमान कैसे लंका जली,
बता दों हनुमान कैसे लंका जली।

लगी भूख मुझको बड़ी जोर से,
देखी रावण की बगिया बड़े गौर से,
फल थे सुंदर बड़े उनको खाने लगा,
मुझको आज्ञा मिली मैया की ओर से,
जमू माली को मेरी ये हरकत खाली,
बता दो हनुमान कैसे लंका जली,
बता दों हनुमान कैसे लंका जली।

यह भी अवश्य ही पढ़ें : हनुमत कहाँ तुमने देरी लगायी लिरिक्स Hanumat Kaha Tumne Deri Lagaayi Hanuman Bhajan
मैं भूखा था सैनिक अकड़ने लगे,
मेरे साथ आकर झगड़ने लगे
लिया पंगा मुझसे लगे मारने
मेरे सोटे असुरो पे पड़ने लगे
सूचना इसकी जब रावण को मिली
बता दो हनुमान कैसे लंका जली,
बता दों हनुमान कैसे लंका जली।

भेजा अक्षय मेरे हाथो मारा गया
जो भी आया था ससंमुख संहारा गया
लड़ने मुझसे वाहा मेघनाथ आ गया
साथ लेकर के वो ब्रह्मपाश आ गया
बाँध मुझको घुमाया लंका की गली
बता दो हनुमान कैसे लंका जली,
बता दों हनुमान कैसे लंका जली।

मुझको रावण के सांमुख है लाया गया,
फैसला मिल के मुझको सुनाया गया,
जो तबाही मचाई है इस दूत ने,
लगा दो मिलके आग इस की पूँछ में,
आ गया जब मेरी पूंछ जली,
देखो जी श्रीमान ऐसे लंका जली,
बता दो हनुमान कैसे लंका जली,
बता दों हनुमान कैसे लंका जली।

प्रभु की सेवा में जो बँधा पहुचाएगा,
फिर मेरे क्रोध से वो ना बच ना पाएगा,
बेधड़क जो शरण राम की आएगा,
रोमी कृपा सदा राम की पाएगा,
जग की माया से प्रभु की है सेवा भली,
देखो जी श्रीमान ऐसे लंका जली,
बता दो हनुमान कैसे लंका जली,
बता दों हनुमान कैसे लंका जली।
 
भजन श्रेणी : हनुमान भजन (Hanuman Bhajan)

हनुमान लंका कैसे जली - Hanuman Lanka Kaise Jali - Romi Ji - Hanuman Bhajan - Bhakti Song

Teri Garjana Se Machi Khalabali,
Bata Do Hanumaan Kaise Lanka Jali,
Teri Garjana Se Machi Khalabali,
Bata Do Hanumaan Kaise Lanka Jali.
Next Post Previous Post