लगी भूख मुझको बड़ी जोर से, देखी रावण की बगिया बड़े गौर से, फल थे सुंदर बड़े उनको खाने लगा, मुझको आज्ञा मिली मैया की ओर से, जमू माली को मेरी ये हरकत खाली, बता दो हनुमान कैसे लंका जली, बता दों हनुमान कैसे लंका जली।
मेरे सोटे असुरो पे पड़ने लगे सूचना इसकी जब रावण को मिली बता दो हनुमान कैसे लंका जली, बता दों हनुमान कैसे लंका जली।
भेजा अक्षय मेरे हाथो मारा गया जो भी आया था ससंमुख संहारा गया लड़ने मुझसे वाहा मेघनाथ आ गया साथ लेकर के वो ब्रह्मपाश आ गया बाँध मुझको घुमाया लंका की गली बता दो हनुमान कैसे लंका जली, बता दों हनुमान कैसे लंका जली।
मुझको रावण के सांमुख है लाया गया, फैसला मिल के मुझको सुनाया गया,
जो तबाही मचाई है इस दूत ने, लगा दो मिलके आग इस की पूँछ में, आ गया जब मेरी पूंछ जली, देखो जी श्रीमान ऐसे लंका जली, बता दो हनुमान कैसे लंका जली, बता दों हनुमान कैसे लंका जली।
प्रभु की सेवा में जो बँधा पहुचाएगा, फिर मेरे क्रोध से वो ना बच ना पाएगा, बेधड़क जो शरण राम की आएगा, रोमी कृपा सदा राम की पाएगा, जग की माया से प्रभु की है सेवा भली, देखो जी श्रीमान ऐसे लंका जली, बता दो हनुमान कैसे लंका जली, बता दों हनुमान कैसे लंका जली।