आए हैं श्याम तेरे दर पे मोरछड़ी लहरा दो
आए हैं श्याम तेरे दर पे मोरछड़ी लहरा दो
आए हैं श्याम तेरे दर पे,मोरछड़ी लहरा दो,
मोरछड़ी लहरा दो।
तूने प्रेम की बाँधी डोर है,
हम प्रेमी है पागल तुम्हारे,
चले आते खींचे हम तो,
तू करता है जब जब ईशारे,
थोड़ी सी प्रेम की परिभाषा,
हमको भी सिखला दो,
आए हैं श्याम तेरे दर पे,
मोरछड़ी लहरा दो,
मोरछड़ी लहरा दो।
हम तो बाबा मुश्किलों में,
याद करते तुझे हम बुलाते,
आते हो तुम मोरछड़ी को,
अपने भक्तो के सर पे घुमाते,
आज तो बाबा मोरछड़ी की,
सकलाई दिखला दो,
आए हैं श्याम तेरे दर पे,
मोरछड़ी लहरा दो,
मोरछड़ी लहरा दो।
मोरछड़ी की ऐसी माया,
सारे संकट हमारे मिटाए,
वारे न्यारे हो जाते हैं,
जिनके सर पे ये फिर जाए,
चौखानी सर को झुकाए बैठा,
झाड़ा तो लगवा दो,
आए हैं श्याम तेरे दर पे,
मोरछड़ी लहरा दो,
मोरछड़ी लहरा दो।
आए हैं श्याम तेरे दर पे,
मोरछड़ी लहरा दो,
मोरछड़ी लहरा दो।
मोरछड़ी लहरा दो।
तूने प्रेम की बाँधी डोर है,
हम प्रेमी है पागल तुम्हारे,
चले आते खींचे हम तो,
तू करता है जब जब ईशारे,
थोड़ी सी प्रेम की परिभाषा,
हमको भी सिखला दो,
आए हैं श्याम तेरे दर पे,
मोरछड़ी लहरा दो,
मोरछड़ी लहरा दो।
हम तो बाबा मुश्किलों में,
याद करते तुझे हम बुलाते,
आते हो तुम मोरछड़ी को,
अपने भक्तो के सर पे घुमाते,
आज तो बाबा मोरछड़ी की,
सकलाई दिखला दो,
आए हैं श्याम तेरे दर पे,
मोरछड़ी लहरा दो,
मोरछड़ी लहरा दो।
मोरछड़ी की ऐसी माया,
सारे संकट हमारे मिटाए,
वारे न्यारे हो जाते हैं,
जिनके सर पे ये फिर जाए,
चौखानी सर को झुकाए बैठा,
झाड़ा तो लगवा दो,
आए हैं श्याम तेरे दर पे,
मोरछड़ी लहरा दो,
मोरछड़ी लहरा दो।
आए हैं श्याम तेरे दर पे,
मोरछड़ी लहरा दो,
मोरछड़ी लहरा दो।
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)
खाटू श्याम बाबा का सबसे प्यारा भजन - मोर छड़ी लहरा दो || Mor Chadi Lehra Do || Ravi Rajasthani
Aaye Hain Shyam Tere Dar Pe,
Morachhadi Lahara Do,
Morachhadi Lahara Do.
Morachhadi Lahara Do,
Morachhadi Lahara Do.