गुरु की शरण में आ जाओ भजन
गुरु की शरण में आ जाओ भजन
गुरु की शरण में आ जाओ,
यही है मुक्ति का धाम।।
गुरु जी मेरे डुगरी वाले,
दुःख हरते सब संकट ताले,
गुरु जी सुख की खान,
गुरु की शरण में आ जाओ।।
छोटे-बड़े का भेद न करते,
सब को इक बराबर रखते,
गुरु जी मेरे महान,
गुरु की शरण में आ जाओ।।
सच की राह पे चलना सिखाते,
मेरे गुरु जी सब के दर्द मिटाते,
भर लो झोली तुम आज,
गुरु की शरण में आ जाओ।।
यही है मुक्ति का धाम।।
गुरु जी मेरे डुगरी वाले,
दुःख हरते सब संकट ताले,
गुरु जी सुख की खान,
गुरु की शरण में आ जाओ।।
छोटे-बड़े का भेद न करते,
सब को इक बराबर रखते,
गुरु जी मेरे महान,
गुरु की शरण में आ जाओ।।
सच की राह पे चलना सिखाते,
मेरे गुरु जी सब के दर्द मिटाते,
भर लो झोली तुम आज,
गुरु की शरण में आ जाओ।।
Guru Ji Ke Sharan Mein l Sangeeta Grover | BADE MANDIR | ॐ GURUJI ੴ | BHAJAN 🙏
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |

