बसाले मन मंदिर में राम बनेंगे बिगड़े

बसाले मन मंदिर में राम बनेंगे बिगड़े तेरे काम

बसाले मन मंदिर में राम,
बनेंगे बिगड़े तेरे काम,
बसा ले मन मंदिर में राम,
बनेंगे बिगड़े तेरे काम।

कौड़ी कौड़ी माया जोड़ी,
क्या आएगी काम,
तेरा मेरा करते करते,
तेरा मेरा करते करते,
निकल जाएंगे प्राण,
बसा ले मन मंदिर में राम,
बनेंगे बिगड़े तेरे काम।

जिस पर होती कृपा गुरु की,
मिलता उसको ज्ञान,
जो चलता है गुरु वचनों पर,
जो चलता है गुरु वचनो पर,
मिले उसे भगवान,
बसा ले मन मंदिर में राम,
बनेंगे बिगड़े तेरे काम।

राम नाम जीवन का सहारा,
राम बिना सुना जग सारा,
राम बिना सूना तन मन धन,
राम बिना सूना तन मन धन,
सुना तेरा ध्यान,
बसा ले मन मंदिर में राम,
बनेंगे बिगड़े तेरे काम।

नाते तेरे सब झूठें हैं,
कोई ना आए काम,
साथ में तेरे कोई चले ना,
साथ में तेरे कोई चले ना,
संग चले हरी नाम,
बसा ले मन मंदिर में राम,
बनेंगे बिगड़े तेरे काम।

बसाले मन मंदिर में राम,
बनेंगे बिगड़े तेरे काम,
बसा ले मन मंदिर में राम,
बनेंगे बिगड़े तेरे काम।
Basaale Man Mandir Mein Raam,
Banenge Bigade Tere Kaam,
Basa Le Man Mandir Mein Raam,
Banenge Bigade Tere Kaam.
Next Post Previous Post