गाऊँ भजन तेरा करके मैं वंदन

गाऊँ भजन तेरा करके मैं वंदन श्री राम भजन

 
गाऊँ भजन तेरा करके मैं वंदन

हे रघुनंदन, दशरथ नंदन,
गाऊँ भजन तेरा,
करके मैं वंदन,
हे रघुनंद, दशरथ नंदन,
गाऊँ भजन तेरा,
करके मैं वंदन,
जय जय श्री सीता राम,
जय जय श्री सीता राम,
तन मन है अर्पण,
दे दो ना दर्शन,
देर ना कर प्रभु,
तेरा हूँ दर्पण,
जय जय श्री सीता राम,
जय जय श्री सीता राम।

कौशल्या के आँख के तारे,
केकैयी के तुम राज दुलारे,
सुमित्रा के प्राण के प्यारे,
तीनों माँ के तुम हो सहारे,
रामा, रामा, रामा,
रामा, रामा, रामा,
सिया पति सुन लो,
मुझको भी वर दो,
अपने चरण में थोड़ी जगह दो,
जय जय श्री सीता राम,
जय जय श्री सीता राम।

तूने अहिल्या को है तारा,
सबरी का बेर खाके उबारा,
अभिमानी बाली को मारा,
संकट में रहे ना भक्त तुम्हारा,
रामा, रामा, रामा,
रामा, रामा, रामा,
मेरा कर्म हो मेरा धर्म हो,
तेरे शरण प्रभु, मेरा जीवन हो,
जय जय श्री सीता राम,
जय जय श्री सीता राम।

भजन श्रेणी : राम भजन (Ram Bhajan)


गाऊँ भजन तेरा करके मैं वंदन Gaaun Bhajan Tera Karke Main Vandan I ANKIT MISHRA I Ram Bhajan I Audio

Ram Bhajan: Gaaun Bhajan Tera Karke Main Vandan
Singer: Ankit Mishra
Music Director: Arya Sharma
Lyricist: Sanjeev Pandey
Album: Gaaun Bhajan Tera Karke Main Vandan
Music Label: T-Series
 
श्रद्धा और प्रेम से भरा मन जब भगवान रघुनंदन के ध्यान में उतरता है, तो समर्पण का वह भाव हृदय को निर्मल कर देता है। जीवन की समस्त कठिनाइयों, उलझनों और सूनेपन में यह विश्वास जागता है कि करुणामयी शक्ति की कृपा से हर भक्त को आश्रय मिलता है। वह प्रभु, जो तीनों माताओं के आदर्श पुत्र हैं—स्नेह और मर्यादा की मिसाल—उनके चरणों में प्रार्थना करते हुए आत्मा दुर्बलता, मोह और अहंकार से मुक्त हो जाती है; क्योंकि वही संजीवनी है, जो संसार के तमाम दुःखों को हरती है।
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post