गाऊँ भजन तेरा, करके मैं वंदन, हे रघुनंद, दशरथ नंदन, गाऊँ भजन तेरा, करके मैं वंदन, जय जय श्री सीता राम, जय जय श्री सीता राम, तन मन है अर्पण, दे दो ना दर्शन,
देर ना कर प्रभु, तेरा हूँ दर्पण, जय जय श्री सीता राम, जय जय श्री सीता राम।
कौशल्या के आँख के तारे, केकैयी के तुम राज दुलारे, सुमित्रा के प्राण के प्यारे, तीनों माँ के तुम हो सहारे, रामा, रामा, रामा, रामा, रामा, रामा,
Ram Bhajan Lyrics in Hindi RaamBhajanLyrics
सिया पति सुन लो, मुझको भी वर दो, अपने चरण में थोड़ी जगह दो, जय जय श्री सीता राम, जय जय श्री सीता राम।
तूने अहिल्या को है तारा, सबरी का बेर खाके उबारा, अभिमानी बाली को मारा, संकट में रहे ना भक्त तुम्हारा, रामा, रामा, रामा,
रामा, रामा, रामा, मेरा कर्म हो मेरा धर्म हो, तेरे शरण प्रभु, मेरा जीवन हो, जय जय श्री सीता राम, जय जय श्री सीता राम।