हवन करता हाथ बळना हिंदी मीनिंग राजस्थानी कहावत
यह एक प्रशिद्ध राजस्थानी भाषा की कहावत है जिसका अर्थ होता है कोई शुभ कार्य, नेकी का कार्य करते समय अनिष्ट का हो जाना। कार्य तोअच्छाई के लिए किया जा रहा होता है लेकिन उसी के मध्य कुछ अनिष्ट/अप्रिय घटित हो जाने पर इस कहावत का उपयोग किया जाता है। आइये इसे सरल भाषा में समझते हैं : -
हवन : हवन करना, यज्ञ करना (भाव है शुभ कार्य, किसी की भलाई के प्रयोजन से किया जाने वाला कार्य।
करता
हाथ बळना : हाथ का जलना।
इसे आप हिंदी की कहावत " हवन करते हाथ जलना" का ही समानार्थी समझ सकते हैं। इस कहावत को "होम करते हाथ का जलना " भी कहा जाता है।
Read More : राजस्थानी भाषा के शब्द की ऑनलाइन डिक्शनरी देखें
हवन करता हाथ बळना के उदाहरण
हवन करता हाथ बळना राजस्थानी भाषा की कहावतहै जिसके निम्न उदाहरण हैं, आइये इस शब्द को उदाहरण के माध्यम से समझते हैं। हवन करता हाथ बळना (जलना) : यह एक राजस्थानी कहावत है जिसका अर्थ होता है कोई नेक या अच्छा कार्य करने पर भी हानि का होना, अप्रिय घटना का घटित हो जाना.
इस मुहावरे को आप निम्न दीए गए उदाहरण के माध्यम से समझने का प्रयत्न करें.
हिंदी : मैंने तुम्हारी मदद की और ऊपर से मुझे ही भली बुरी सुननी पड़ी.
राजस्थानी : भाई मैं तो थारी मदद करी और ऊपर सु म्हाने ही दो बात सुननी पड़ गयी, इन कहवे है हवन करता हाथ बळना.
(मैंने भला किया और बदले में मुझे बुरा ही मिला)
अतः
इस प्रकार से आपने जाना की "हवन करता हाथ बळना" एक राजस्थानी भाषा की कहावत है जिसका
वाक्य में प्रयोग के आधार पर विविध प्रकार से किया जाता है।