मेरे शंकरा भजन हंसराज रघुवंशी

मेरे शंकरा भजन

शंभू महादेवा जय जय शंकरा,
शंभू महादेवा जय जय शंकरा,
शंभू महादेवा जय जय शंकरा,
शंभू महादेवा जय जय शंकरा।

ओ मेरेया शंकरा ओ,
मौन में बैठा है तू,
ओ तेरे दर्शन को,
ओ तेरे दर्शन को,
तरसे मेरी रूह,
ओ बैठा कैलाश में तू,
अनंत आकाश में तू,
ओ बैठा कैलाश में तू ,
अनंत आकाश में तू,
ओ पग पग मैं चलिया,
ओ पग पग मैं चलिया,
मिलने की आस में हूं,
ओ मेरे शंकरा ओ,
मौन में बैठा है तू।

ओ तू है तो मैं हूं
तुझ बिन मैं क्या हूं
ओ तू है तो मैं हूं
तुझ बिन मैं क्या हूं
ओ मन बैरागी हुआ
ओ मन बैरागी हुआ
तेरी लगन में हूं
मेरेया शंकरा ओ,
मौन में बैठा है तू।

ओ मेरी डोर बंधी
मैं तुझ में समा रहा हूं
ओ मेरी डोर बंधी
मैं तुझ में समा रहा हूं
ओ सांसों की माला में
ओ सांसों की माला में
तेरा ही नाम जपू
मेरेया शंकरा ओ,
मौन में बैठा है तू।

ओ मतलब दे रिश्ते,
तेरी दुनिया में कैसे रहूं,
ओ मतलब दे रिश्ते,
तेरी दुनिया में कैसे रहूं,
ओ आँउ जब मिलने,
मैं आऊँ जब मिलने,
शरण में लेना तू ,
मेरेया शंकरा ओ,
मौन में बैठा है तू।

जग को तारण वाला ओ,
मेरा भोला भंडारी,
जग को तारण वाला ओ,
मेरा भोला भंडारी,
कष्ट मिटाने वाला ओ,
मेरा भोला भंडारी,
कष्ट मिटाने वाला ओ,
मेरा भोला भंडारी,
न.....न......न...ना.....ना.....।
भजन श्रेणी : शिव भजन ( Shiv Bhajan)

Mere Shankara Official Video|| Hansraj Raghuwanshi || Suresh Verma || Djstrings || मेरे शंकरा ||

Next Post Previous Post