हे स्वामिनी श्यामा जू कर दो किरपा

हे स्वामिनी श्यामा जू कर दो किरपा की नजर

हे स्वामिनी श्यामा जू,
कर दो किरपा की नजर,
हे स्वामिनी श्यामा जू,
कर दो किरपा की नज़र,
तेरा नाम रटूँ हरपल,
कुछ ऐसा हो मुझ पे असर,
हे स्वामिनी श्यामा जू...................।

कामी हूँ कपटी हूँ,
अधमी अभिमानी हूँ,
कितने ही विकार भरे,
विषयों की कहानी हूँ,
मुझे दीन जान श्यामा,
भटकाओं ना दर बदर,
तेरा नाम रटूँ हरपल,
कुछ ऐसा हो मुझ पे असर,
हे स्वामिनी श्यामा जू...................।

यह भजन भी अवश्य ही सुनें : सुन बरसानेवारी गुलाम तेरो बनवारी लिरिक्स Sun Barsane Wari Gulam Tero Banwari : Radha Rani Bhajan
 
ना जग ही भाए मुझे,
ना मन ही भजन में लगे,
मुझ जैसे पापी के,
जाने कौन से करम जगे,
बिना भाव भजन के कहीं,
ये जीवन ना जाए गुजर,
तेरा नाम रटूँ हरपल,
कुछ ऐसा हो मुझ पे असर,
हे स्वामिनी श्यामा जू...................।

जन्मो का भिखारी हूँ,
आप ही हो दाता मेरी,
मैं किस्मत का मारा हूँ,
आप भाग्य विधाता मेरी,
तेरी चौखट पे श्यामा जू,
तेरी चौखट चित्र विचित्र,
का ये जीवन जाए संवर,
तेरा नाम रटूँ हरपल,
कुछ ऐसा हो मुझ पे असर,
हे स्वामिनी श्यामा जू...................।

हे स्वामिनी श्यामा जू,
कर दो किरपा की नजर,
तेरा नाम रटूँ हरपल,
कुछ ऐसा हो मुझ पे असर,
हे स्वामिनी श्यामा जू...................।

राधा अष्टमी स्पेशल भजन - ऐ स्वामिनी श्यामा जू कर दो कृपा की नजर !! गाजियाबाद !! 5.9.2018 !! बृज भाव

Next Post Previous Post