तेरा नाम लेकर जो जिए जा रहा है

तेरा नाम लेकर जो जिए जा रहा है

तेरा नाम लेकर जो,
जिए जा रहा है,
तू परवाह उसी की,
किए जा रहा है।।

ज़माने की ठोकर,
जिसको लगी है,
खाकर ज़ख्म तुझसे,
करी दिल्लगी है,
भरोसे पे तेरे वो,
बढ़े जा रहा है,
तू परवाह उसी की,
किए जा रहा है।।

तू मालिक जहां का,
तू सबका है दाता,
तू दुखियों को अपनी,
गोद में बिठाता,
औकात से ज़्यादा,
दिए जा रहा है,
तू परवाह उसी की,
किए जा रहा है।।

जो बनके भिखारी,
तेरे दर पे आया,
सुदामा समझकर तुमने,
गले से लगाया,
झोली किशन सबकी,
भरे जा रहा है,
तू परवाह उसी की,
किए जा रहा है।।

तेरा नाम लेकर जो,
जिए जा रहा है,
तू परवाह उसी की,
किए जा रहा है।।


Tera Naam Lekar Jo Jiye Ja Raha Hai ।। Ajay Sharma Dausa ।।

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post