ओ तो रूणिचा में लाग्यो टेलीफोन भजन
ओ तो रूणिचा में लाग्यो टेलीफोन भजन
ओ तो रूणिचा में लाग्यो टेलीफोन,
भगतां से बाबो बात करे।
एक नंबर में जगी भावना,
हृदय कमल हरसायो,
दूसरा नंबर ध्यान लगायो,
मन में निश्चय आयो,
तीसरे नंबर में आई डायल टोन,
भगतां से बाबो बात करे।
चौथा नंबर रखो सबूरी,
यो आदेश सुनायो,
पाँचवाँ नंबर भक्ति भाव से,
बाबा ने बुलवायो,
छठे नंबर मनड़ा तोड़न,
लाग्यो मौन,
भगतां से बाबो बात करे।
सातवाँ नंबर कलश थरपियो,
मूर्तियाँ बिठाई,
आठवाँ नंबर रामधणी की,
सांची ज्योत जगाई,
जम्मो जागरण जगायो सारी रात,
भगतां से बाबो बात करे।
नवाँ नंबर भक्ति भाव से,
गावे है गोपालो,
जीरो नंबर में बैठ्यो है,
राम रूणिचे वालों,
इनके आगे सारी बाता हो गई मौन,
भगतां से बाबो बात करे।
ओ तो रूणिचा में लाग्यो टेलीफोन,
भगतां से बाबो बात करे।
भगतां से बाबो बात करे।
एक नंबर में जगी भावना,
हृदय कमल हरसायो,
दूसरा नंबर ध्यान लगायो,
मन में निश्चय आयो,
तीसरे नंबर में आई डायल टोन,
भगतां से बाबो बात करे।
चौथा नंबर रखो सबूरी,
यो आदेश सुनायो,
पाँचवाँ नंबर भक्ति भाव से,
बाबा ने बुलवायो,
छठे नंबर मनड़ा तोड़न,
लाग्यो मौन,
भगतां से बाबो बात करे।
सातवाँ नंबर कलश थरपियो,
मूर्तियाँ बिठाई,
आठवाँ नंबर रामधणी की,
सांची ज्योत जगाई,
जम्मो जागरण जगायो सारी रात,
भगतां से बाबो बात करे।
नवाँ नंबर भक्ति भाव से,
गावे है गोपालो,
जीरो नंबर में बैठ्यो है,
राम रूणिचे वालों,
इनके आगे सारी बाता हो गई मौन,
भगतां से बाबो बात करे।
ओ तो रूणिचा में लाग्यो टेलीफोन,
भगतां से बाबो बात करे।
O to runicha m lagyo telifon।ओ तो रूणिचा म लाग्यो टेलीफोन। गुरु देव गोपाल बजाज जी रचित भजन!Gopal
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
