मेरे घर आजा तेरे लाड लडाऊं भजन

मेरे घर आजा तेरे लाड लडाऊं Mere Ghar Aaja Tere Laad

मेरे घर आजा तेरे लाड लडाऊं,
माखन और मिश्री का भोग लगाऊं
मीठे मीठे भजनो से तुमको रिझाऊं
मेरे घर आजा तेरे लाड लडाऊं।

बैठा हूँ कन्हैया कबसे तेरे इंतज़ार में
दीवाना बना हूँ मोहन मैं तो तेरे प्यार में
अब आओगे मैं तो शूकर मनाऊं
माखन और मिश्री का भोग लगाऊं
मेरे घर आजा तेरे लाड लडाऊं।

फूलों से सजाया हमने बाबा तेरा द्वारा
एक बार आजा फिर जाना ना दोबारा
मन के मंदिर में श्याम तुमको बिठाऊँ
माखन और मिश्री का भोग लगाऊं
मेरे घर आजा तेरे लाड लडाऊं।

श्रद्धा और भाव से तेरा भोग ले आया,
जैसे भी दिया है तूने तेरे लिए लाया,
जीवन भर में बाबा तेरे भजन सुनाऊँ,
माखन और मिश्री का भोग लगाऊं,
मेरे घर आजा तेरे लाड लडाऊं।

अपने दीवाने को ना ज्यादा तरसाओ,
आओ कन्हैया आओ दर्श दिखाओ,
चरण दबाऊं तेरे चरण दबाऊं,
माखन और मिश्री का भोग लगाऊं,
मेरे घर आजा तेरे लाड लडाऊं।

मेरे घर आजा तेरे लाड लडाऊं,
माखन और मिश्री का भोग लगाऊं
मीठे मीठे भजनो से तुमको रिझाऊं
मेरे घर आजा तेरे लाड लडाऊं।

भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

Ghar Aao Shyam | Shyam Baba Bhajan by Deepak Gaur | मेरे घर आजा तेरे लाड लड़ाऊं | Full HD Video

Mere Ghar Aaja Tere Laad Ladaun,
Maakhan Aur Mishri Ka Bhog Lagaun
Mithe Mithe Bhajano Se Tumako Rijhaun
Mere Ghar Aaja Tere Laad Ladaun.

ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post