वादा करके मोहन नहीं आया

वादा करके मोहन नहीं आया

वादा करके मोहन नहीं आया,
आँखो में कई राते ढल गयी,
वादा करके मोहन नहीं आया,
आँखो में कई राते ढल गई।

प्यार सखियों का दिल से भुलाया,
आँखो में कई रातें ढल गयी,
वादा करके मोहन नहीं आया,
आँखो में कई राते ढल गई।
वादा करके मोहन नहीं आया,
आँखो में कई राते ढल गई।

दुखड़ा दे गया कृष्ण मुरारी,
रो रो कहती सखिया सारी,
मोहन नहीं आया,
वादा करके मोहन नहीं आया,
आँखो में कई राते ढल गई।

वादा करके श्याम ना आया,
भूल गया पनघट को,
सुना गोकुल मधुबन सुना,
कर गया जमुना तट को,
मोहन नहीं आया,
वादा करके मोहन नहीं आया,
आँखो में कई राते ढल गई।

हमे छोड़ गया मदन गोपाल जी,
बड़ा छलिया यशोदा माँ का लालजी,
कोई हम पे तरस नही खाया,
आँखो में कई राते ढल गयी,
मोहन नहीं आया,
वादा करके मोहन नहीं आया,
आँखो में कई राते ढल गई।

देखो मोहन नही आया नही आया,
मेरा मोहन नही आया नही आया,
वादा करके मोहन नहीं आया,
आँखो में कई राते ढल गई।
गया बीच भवर में हमे छोड़ के,
गया बीच भवर में हमे छोड़ के,

सारे नाते रिस्ते श्याम हमसे तोड़ के,
होके अपना वो बना है पराया,
आँखो में कई राते ढल गयी।।
वादा करके मोहन नहीं आया,
आँखो में कई राते ढल गई।

श्याम इतना ना भक्तों को सताइये,
आके ब्रज में फिर बाँसुरी बजाइए,
शर्मा ने कबसे ध्यान लगाया,
आँखो में कई राते ढल गई,
मोहन नहीं आया,
वादा करके मोहन नहीं आया,
आँखो में कई राते ढल गई।

प्यार सखियों का दिल से भुलाया,
आँखो में कई राते ढल गयी,
वादा करके मोहन नहीं आया,
आँखो में कई राते ढल गयी,
वादा करके मोहन नहीं आया,
आँखो में कई राते ढल गई।

वादा करके मोहन नहीं आया,
आँखो में कई राते ढल गयी,
वादा करके मोहन नहीं आया,
आँखो में कई राते ढल गई।

भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

Ghar Aao Shyam | Shyam Baba Bhajan by Deepak Gaur | मेरे घर आजा तेरे लाड लड़ाऊं | Full HD Video

Vaada Karake Mohan Nahin Aaya,
Aankho Mein Kai Raate Dhal Gayi,
Vaada Karake Mohan Nahin Aaya,
Aankho Mein Kai Raate Dhal Gai.

ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Next Post Previous Post