मेरी विनती सुनो हनुमान शरण तेरी आया हूँ

मेरी विनती सुनो हनुमान शरण तेरी आया हूँ

मेरी विनती सुनो हनुमान,
शरण तेरी आया हूँ,
आया हूँ जी आया हूँ,
शरण तेरी मैं आया हूं,
पत रखना दयानिधान,
शरण तेरी आया हूँ,
मेरी विनती सुनो हनुमान,
शरण तेरी आया हूँ।

तुम बलबुद्धि के दाता हो,
तुम मेरे भाग्य विधाता हो,
तुम सकल गुणो की खान,
शरण तेरी आया हूँ,
मेरी विनती सुनो हनुमान,
शरण तेरी आया हूँ।

तुम संकट मोचनकारी हो,
बाबा शिव शंकर अवतारी हो,
तुम सा ना कोई बलवान,
शरण तेरी आया हूँ,
मेरी विनती सुनो हनुमान,
शरण तेरी आया हूँ।

तेरी हर घर में होती पूजा,
कोई और नहीं तुमसे दूजा,
रखते हो सबका मान,
शरण तेरी आया हूँ,
मेरी विनती सुनो हनुमान,
शरण तेरी आया हूँ।

बस मुझको भरोसा तेरा है,
बाबा कोई नही यहाँ मेरा है,
तेरा भीमसेन नादान,
शरण तेरी आया हूँ,
मेरी विनती सुनो हनुमान,
शरण तेरी आया हूँ।

मेरी विनती सुनो हनुमान,
शरण तेरी आया हूँ,
आया हूँ जी आया हूँ,
शरण तेरी मैं आया हूं,
पत रखना दयानिधान,
शरण तेरी आया हूँ,
मेरी विनती सुनो हनुमान,
शरण तेरी आया हूँ।
 
भजन श्रेणी : हनुमान भजन (Hanuman Bhajan)

मेरी विनती सुनो हनुमान ~ New Hanuman Video Bhajan ~ Anjana Arya ~ Bajrang Bali Song ~ Ambey bhakti

Meri Vinati Suno Hanumaan,
Sharan Teri Aaya Hun,
Aaya Hun Ji Aaya Hun,
Sharan Teri Main Aaya Hun,
Pat Rakhana Dayaanidhaan,
Sharan Teri Aaya Hun,
Meri Vinati Suno Hanumaan,
Sharan Teri Aaya Hun.
 
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें। 
Next Post Previous Post