मेवानगर में पार्श्व प्रभु का द्वारा भजन

मेवानगर में पार्श्व प्रभु का द्वारा है भजन

मेवानगर में पार्श्व प्रभु का द्वारा है,
ऐसा लगता जमीं पे स्वर्ग उतारा है,
चारो ओर ही गूँज रहे जयकारे,
आओ प्रभु से मिले,
आया, आया, आया,
मैं धाम नाकोड़ा आया,
लाया, लाया, लाया,
मैं भक्तो को संग लाया।

माँ वामा के लाल, दीनदयाल,
दरबार तेरा है ये विशाल,
आता शरण मे जो भी तेरी,
कर देता दादा तू उनको निहाल,
निशदिन करता है तू कृपा,
आया, आया, आया,
मैं धाम नाकोड़ा आया,
लाया, लाया, लाया,
मैं भक्तो को संग लाया।

प्रभु पार्श्व के सेवक है जो प्यारे,
वो काला गोरा भैरव हमारे,
पार्श्व की आज्ञा में रहके जो करते,
कलयुग में भक्तो के वारे न्यारे,
एक नजर हमपे भी कर जरा,
आया, आया, आया,
मैं धाम नाकोड़ा आया,
लाया, लाया, लाया,
मैं भक्तो को संग लाया।

छोड़ेगे ना हम तेरा दरबार,
कहता है ये टुकलिया परिवार,
प्रवीण नैतिक पर करो उपकार,
छुटे ना दिलबर से तेरा द्वार,
बड़े अनमोल है ये पल,
आया, आया, आया,
मैं धाम नाकोड़ा आया,
लाया, लाया, लाया,
मैं भक्तो को संग लाया।

मेवानगर में पार्श्व प्रभु का द्वारा है,
ऐसा लगता जमीं पे स्वर्ग उतारा है,
चारो ओर ही गूंज रहे जयकारे,
आओ प्रभु से मिले,
आया, आया, आया,
मैं धाम नाकोड़ा आया,
लाया, लाया, लाया,
मैं भक्तो को संग लाया।
 
भजन श्रेणी : जैन भजन (Read More : Jain Bhajan)

New Nakoda Parshvnath Ji Song 2021 || Parshv Prabhu Ka Dwara || पार्श्व प्रभु का द्वारा | Anmol Jain

Next Post Previous Post