पूज्य विश्व शान्ति दूत श्री देवकीनंदन जी के स्वर में श्री राधे रानी का यह मधुर भजन अवश्य ही सुनें। आप पर जगत कल्याणी श्री राधे जी की कृपा बनी रहे। इस भजन के मधुर बोल /लिरिक्स निचे दिए गए हैं।
मेरे गिनियो ना अपराध, लाड़ली श्री राधे, लाडली श्री राधे, किशोरी श्री राधे, मेरे गिनियों ना अपराध, लाडली श्री राधे।
माना कि मैं पतित बहुत हूँ, है पतित पावन तेरो नाम, लाड़ली श्री राधे, मेरे गिनियों ना अपराध,
लाडली श्री राधे।
उन्हूँ की दास दासिन मैं, अरे लिख लीज्यो मेरो नाम, लाड़ली श्री राधे, मेरे गिनियों ना अपराध, लाडली श्री राधे।
कोटि उमा रमा ब्रम्हाणी, रमा ब्रम्हाणी उमा ब्रम्हाणी, तेरे चरणों में पावें विश्राम, लाड़ली श्री राधे, मेरे गिनियों ना अपराध, लाडली श्री राधे।
Devki Nandan Maharaj Bhajan,Radha Rani Bhajan Lyrics in Hindi
अवगुण मेरे नेक ना देखो, नेक ना देखो, नेक ना देखो, अब ना है कोई हिसाब, लाड़ली श्री राधे, मेरे गिनियों ना अपराध, लाडली श्री राधे।