सांवरे क्यों मुझसे खफा हो गया

सांवरे क्यों मुझसे खफा हो गया

सांवरे क्यों मुझसे खफा हो गया,
बता दे भला क्या गुनाह हो गया।

भटक गया हूँ बाबा मंज़िल मेरी,
इक बार फिरा दे सर पे मोरछड़ी,
अँधेरा ये जीवन घना हो गया,
बता दे भला क्या गुनाह हो गया,
सांवरे क्यों मुझसे ख़फ़ा हो गया,
बता दे भला क्या गुनाह हो गया।

है तुमको कसम बाबा छोड़ो ना हाथ,
कहाँ जाएंगे तुमने दिया जो ना साथ,
बाबा ये ‘राज’ अब तेरा हो गया,
बता दे भला क्या गुनाह हो गया,
सांवरे क्यों मुझसे ख़फ़ा हो गया,
बता दे भला क्या गुनाह हो गया।

सांवरे क्यों मुझसे खफा हो गया,
बता दे भला क्या गुनाह हो गया,
साँवरे क्यों मुझसे खफा हो गया,
बता दे भला क्या गुनाह हो गया।

भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

साँवरे क्यों मुझसे खफा हो गया | Shyam Bhajan | Raj Pareek | Saawre Kyun Mujhse Khafa Ho Gaya

Saanvare Kyon Mujhase Khapha Ho Gaya,
Bata De Bhala Kya Gunaah Ho Gaya.

ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Next Post Previous Post