मेरे दोनों हाथों में ऐसी लकीर है

मेरे दोनों हाथों में ऐसी लकीर है

मेरे दोनों हाथों में ऐसी लकीर है,
तुझसे मिलान होगा मेरी तक़दीर है,
लिखा है ऐसा लेख ओ बाबा,
लिखा है ऐसा लेख।

लिखता है लिखने वाला सोच समझ के,
मिलना बिछड़ना बाबा होता समय पे,
इसमें मीन ना मेख,
ओ बाबा इसमें मीन न मेख,
लिखा है ऐसा लेख ओ बाबा,
लिखा है ऐसा लेख,
मेरे दोनों हाथों में ऐसी लकीर है।

किस्मत का लेख कोई मिटा नहीं पायेगा,
कैसे मिलान होगा समय ही बताएगा,
मिटती नहीं है रेख,
ओ बाबा मिटती नहीं है रेख,
लिखा है ऐसा लेख ओ बाबा,
लिखा है ऐसा लेख,
मेरे दोनों हाथों में ऐसी लकीर है।

ना वो दिन रहे ना ये दिन रहेंगे,
बनवारी देख लेना जल्द ही मिलेंगे,
इन हाथों को देख,
ओ बाबा इन हाथों को देख,
लिखा है ऐसा लेख ओ बाबा,
लिखा है ऐसा लेख,
मेरे दोनों हाथों में ऐसी लकीर है।

मेरे दोनों हाथों में ऐसी लकीर है,
तुझसे मिलान होगा मेरी तक़दीर है,
लिखा है ऐसा लेख ओ बाबा,
लिखा है ऐसा लेख ।

भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

Lakeer ( लकीर ) | Khatu Shyam Bhajan | by Sachin Agrawal मेरे दोनों हाथों में ऐसी लकीर है | Full HD

Mere Donon Haathon Mein Aisi Lakir Hai,
Tujhase Milaan Hoga Meri Taqadir Hai,
Likha Hai Aisa Lekh O Baaba,
Likha Hai Aisa Lekh.
Next Post Previous Post