थाँह थाँह भवानी बचड़े ने टोलेया

थाँह थाँह भवानी बचड़े ने टोलेया

थाँह थाँह भवानी बचड़े ने टोलेया,
अजे ना तू मेहरा दा भण्डारा खोलेया,
थाँह थाँह भवानी बचड़े ने टोलेया।

तेरे ने दीदार दीयां लोहणा,
होर नही दातीऐ मैनु लोहणा,
तेरे ने दीदार दीयां तांगा, दोंवे हथ दातीऐ मैं जोड़ा,
कर कृपा नादान मान के,
कर कृपा नादान मान के क्यों मेरा मन डोलेया,
थाँह थाँह भवानी बचड़े ने टोलेया।

खून जिगर दा मै पीवां किस दे सहारे दस जीवां,
तेरी याद विच महारानी गुडीया पटौले नित सीवां,
कर कृपा अनजान मान के,
कर कृपा अनजान मान के क्यों मेरा मन डोलेया,
थाँह थाँह भवानी बचड़े ने टोलेया।

गुफा विच बैठी पिंडीरानी जगदम्बे जगजननी महारानी,
नंगे पैरी दर तेरे आया कर कृपा महारानी,
दे भक्ति दा दान दातिये,
दे भक्ति दा दान दातिये क्यो मैनु दर दर रोलेया,
थाँह थाँह भवानी बचड़े ने टोलेया।

मेरा हाल वांग है फकीरा तेरे हथ दातीऐ जगीरा,
नित पूजा मै महारानी तेरियां सुन्दर तस्वीरा,
कर कृपा निर्दोष मान के,
कर कृपा निर्दोष मान के क्यों मेरा मन डोलेया,
थाँह थाँह भवानी बचड़े ने टोलेया।

थाँह थाँह भवानी बचड़े ने टोलेया,
अजे ना तू मेहरा दा भण्डारा खोलेया,
थाँह थाँह भवानी बचड़े ने टोलेया।


थाँह थाँह भवानी बचड़े ने टोलेया Yashpal Ji Vaishno Devi Bhajan Thaa Thaa Bhawani Bachde Ne Tolya

 
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें। 
Next Post Previous Post