मौसम बदल रहा है दुनिया बदल रही है माता भजन

मौसम बदल रहा है दुनिया बदल रही है माता भजन

मुखड़ा:
मौसम बदल रहा है,
दुनिया बदल रही है,
देखो ये शक्ति-ज्योति,
वैसे ही जल रही है।।
अंतरा 1:
इस ज्योति का उजाला,
बेजोड़ और निराला,
दिलों को कर दे रोशन,
मिटाए अंधियाला,
जिस घर में ये जगी है,
हरदम कुशल रही है।।
अंतरा 2:

ज्योति में मैया आए,
सबको सुखी बनाए,
भक्तों की भावना का,
माँ खुद ही भोग लगाए,
प्रसाद पाकर सारी,
दुनिया ये पल रही है।।
अंतरा 3:

सती-ज्योत को सजाओ,
झूम-झूम के गाओ,
सब तीर्थों के संग में,
जयकारा सब लगाओ,
देखी है सारी दुनिया,
महिमा अटल रही है।।
अंतिम मुखड़ा:

मौसम बदल रहा है,
दुनिया बदल रही है,
देखो ये शक्ति-ज्योति,
वैसे ही जल रही है।।
 


Mousam Badal Raha Hai || अखंड शक्ति ज्योत भजन || SUNIL KEDIA || Ked Shakti Dadi
Next Post Previous Post