हे शेरावाली नजर एक कर दो

हे शेरावाली नजर एक कर दो

हे शेरावाली नजर एक कर दो,
हे मेहरवाली माँ मेहर एक कर दो,
अपने ही रंग में मेरा चोला रंग दो,
हे शेरावाली नज़र मुझ पे कर दो,
हे मेहरवाली माँ मेहर एक कर दो।

तेरे सिवा ना मुझे कुछ भी भाए,
देखूं जिधर भी नज़र तू ही आए,
मुझको दीवाना कर इस कदर दो,
हे शेरावाली नज़र मुझ पे कर दो,
हे मेहरवाली माँ मेहर एक कर दो।

रूठे भले माँ ये सारा जमाना,
हे जग की मालिक ना तुम रूठ जाना,
सिर पे तू मेरे माँ हाथ धर दो,
हे शेरावाली नज़र मुझ पे कर दो,
हे मेहरवाली माँ मेहर एक कर दो।

दे दो मुझे भीख में अपनी भक्ति,
चढ़ के ना उतरे माँ दो ऐसी मस्ती,
फैलाए कब से खड़ा झोली भर दो,
हे शेरावाली नज़र मुझ पे कर दो,
हे मेहरवाली माँ मेहर एक कर दो।

सोए जगा दो हे माँ भाग्य मेरे,
गाता रहूँ बस भजन मैया तेरे,
राजू को मैया बस इतना वर दो,
हे शेरावाली नज़र मुझ पे कर दो,
हे मेहरवाली माँ मेहर एक कर दो।

भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan)

२०२१ नवरात्रि स्पेशल हे शेरावाली नज़र एक करदो ~ आपके मन को मोह लेगा यह गीत

He Sheraavaali Najar Ek Kar Do,
He Meharavaali Maan Mehar Ek Kar Do,
Apane Hi Rang Mein Mera Chola Rang Do,
He Sheraavaali Nazar Mujh Pe Kar Do,
He Meharavaali Maan Mehar Ek Kar Do.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post