मेरे सतगुरु नानक प्यारे लिरिक्स

मेरे सतगुरु नानक प्यारे लिरिक्स Mere Satguru Nanak Pyare

मेरे सतगुरु नानक प्यारे
तन मन तोहे सौंप दिया रे
मेरे सतगुरु नानक प्यारे
तन मन तोहे सौंप दिया रे
तेरे जैसा मेहरबाँ
दूजा कोई है कहाँ
तेरे जैसा मेहरबाँ
दूजा कोई है कहाँ
मेरे सतगुरु नानक प्यारे।

ज़िन्दगी को मिला है तेरा आसरा,
आसरा,
ज़िन्दगी को मिला है तेरा आसरा,
आसरा,
क्यों न हरदम करूँ,
शुक्रिया शुक्रिया शुक्रिया,
सिखलाई है सदा,
तूने जीने की अदा,
तूने ही जनम हैं सँवारे,
तेरे जैसा मेहरबाँ,
दूजा कोई है कहाँ,
मेरे सतगुरु नानक प्यारे।

तेरी वाणी पे जो भी चला प्रेम से प्रेम से,
तेरी  वाणी पे जो भी चला प्रेम से प्रेम से,
उसको रब का दरस है मिला प्रेम से प्रेम से,
तेरे शबदों पे जो,
चलता है उसको,
मिलते हैं सदा सुख सारे,
तेरे जैसा मेहरबाँ,
दूजा कोई है कहाँ,
मेरे सतगुरु नानक प्यारे।

अंध विशवास के थे अंधेरे घने थे घने,
अंध विशवास के थे अंधेरे घने थे घने,
टिक न पाए जो पल भर तेरे सामने सामने,
पड़े चरण जहाँ,
जग में वहाँ वहाँ,
सच के फैले उजियारे,
तेरे जैसा मेहरबाँ,
दूजा कोई है कहाँ,
मेरे सतगुरु नानक प्यारे,
तन मन तोहे सौंप दिया रे,
तेरे जैसा मेहरबाँ,
दूजा कोई है कहाँ,
मेरे सतगुरु नानक प्यारे। 

भजन श्रेणी : पंजाबी भजन /शबद (Punjabi Bhajan)

Mere Satguru Nanak Pyaare | Sneha Astunkar | Gurunanak Song | Guru Nanak Jayanti Special 2021

Mere Sataguru Naanak Pyaare
Tan Man Tohe Saump Diya Re
Mere Sataguru Naanak Pyaare
Tan Man Tohe Saump Diya Re
Tere Jaisa Meharabaan
Duja Koi Hai Kahaan
Tere Jaisa Meharabaan
Duja Koi Hai Kahaan
Mere Sataguru Naanak Pyaare.

Next Post Previous Post