तू ही है सबका मालिक तू ही सबका है

तू ही है सबका मालिक तू ही सबका है सहारा

तू ही है सबका मालिक,
तू ही सबका है सहारा,
तूने रहम किया है जिस पर,
उसको ही जग से तारा
तू ही है सबका मालिक,
तू ही सबका है सहारा।

तूने जिसको भी बुलाया,
तेरे दर पे दौड़ा आया,
किया रहम तूने किसपे,
उसे मिल गया सहारा
तू ही है सबका मालिक,
तू ही सबका है सहारा।

ये हमारी ख़ुशनसीबी,
जो नहीं तो और क्या है,
रहे तेरी चाहा में हम,
और तू रहे हमारा,
तू ही है सबका मालिक,
तू ही सबका है सहारा।

तेरे चरनो में है आकर,
मैंने शीश है झुकाया,
सीने से अब लगा लो,
दे दो मुझे सहारा
तू ही है सबका मालिक,
तू ही सबका है सहारा।

भजन श्रेणी : आध्यात्मिक भजन (Read More : Devotional Bhajan)


तू ही है सबका मालिक तू ही सबका है सहारा

Next Post Previous Post