कान्हा तेरी गली से उठकर ना जाऊँगा भजन

कान्हा तेरी गली से उठकर ना जाऊँगा भजन


कान्हा तेरी गली से,
उठकर ना जाऊँगा,
जितनी भी ज़िंदगी है,
मैं यही बिताऊँगा,
कान्हा तेरी गली से,
उठकर ना जाऊँगा।

तेरे रंग में ना रंगेंगे,
जब तक ये नैना कान्हा,
मेरी आत्मा को तब तक,
ना मिलेगा चैन कान्हा,
जब तक तुझे ना खुद मैं,
माखन खिलाऊँगा,
जितनी भी ज़िंदगी है,
मैं यही बिताऊँगा,
कान्हा तेरी गली से,
उठकर ना जाऊँगा।

जितनी बची हैं साँसें,
इस तन में श्याम मेरे,
सौगंध तेरी मैंने,
लिख दी है नाम तेरे,
तेरे नाम के सिवा ना,
कुछ और गाऊँगा,
जितनी भी ज़िंदगी है,
मैं यही बिताऊँगा,
कान्हा तेरी गली से,
उठकर ना जाऊँगा।

विश्वास मेरे दिल को,
ये चमत्कार होगा,
राधा का भी तेरे संग,
मुझको दीदार होगा,
रोऊँगा तुझसे मिलकर,
कभी मुस्कुराऊँगा,
जितनी भी ज़िंदगी है,
मैं यही बिताऊँगा,
कान्हा तेरी गली से,
उठकर ना जाऊँगा।

कान्हा तेरी गली से,
उठकर ना जाऊँगा,
जितनी भी ज़िंदगी है,
मैं यही बिताऊँगा,
कान्हा तेरी गली से,
उठकर ना जाऊँगा।



कान्हा तेरी गली से Kanha Teri Gali Se | Kumar Vishu | कृष्ण भजन | Kanha Ka Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


Krishna Bhajan: Kanha Teri Gali Se
Singer: Kumar Vishu
Music Director: Ravi Chopra
Lyricist: Ravi Chopra
Album: Kanha Teri Gali Se
Music Label: T-Series
 
कान्हा तेरी गली से उठ न जाऊंगा जिंदगी यहीं बिताऊंगा। रंग नैना चैन आत्मा माखन खिलाऊंगा। सांसें सौगंध नाम लिखा गाऊंगा। विश्वास चमत्कार राधे दीदार रोऊंगा मुस्कुराऊंगा। हे कान्हा श्याम, गली में भक्त जिंदगी बिताने को बद्ध होता, नैना रंग चैन माखन खिलाने को आतुर। सांसें सौगंध नाम गाता, राधे संग दीदार चमत्कार रो-मुस्कुर भक्ति में लीन रहता। राधे राधे! 
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post