सांवरे की कृपा जिनपे हुई है, मेरे संग मिलके बोलो एक बार, बाबा हारे के सहारे, तेरी जय जयकार।
सारे बिगड़े काम बनावे, ऐसा वो वरदानी, तीन बाणधारी और, नीला घोडा है उसकी निशानी,
सबकी झोली भरता, है वो लखदातार, बाबा हारे के सहारे, तेरी जय जयकार।
जिसने जो भी मांगा बाबा, उसको वो ही देता है, सच्चे मन से श्याम धणी का, नाम जो भी लेता है, उनके घर में रखता, बाबा भरे भण्डार, बाबा हारे के सहारे,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
तेरी जय जयकार।
बड़ी निराली कथा श्याम की, बड़े निराले काम हैं, हर दिन मेले जैसा लागे, ऐसा खाटू धाम है, गम के मारों का यहां पे, होता बेड़ा पार, बाबा हारे के सहारे, तेरी जय जयकार।
श्याम बाबा जी हारे के सहारे हैं। जब जीवन में दुख और परेशानियां आती हैं, तब वे अपनी कृपा से हमें संभालते हैं। उनके चरणों में आकर हर दुखी मन को शांति मिलती है। सच्चे दिल से पुकारने से वे हमारी नैया पार लगा देते हैं। श्याम बाबा को श्रद्धा और भक्ति से याद करने पर जीवन की सभी समस्याएं दूर होती हैं। श्याम बाबा जी परेशानी में हमें कभी अकेला नहीं छोड़ते। जय श्री श्याम।
Valentines Day Par Lagao Baba Ke Jaikare | Sanwre Ki Kripa Jin Pe Huyi Hai | Sunil Sarvottam
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।