भोले जी बुलाये, चल चल रे सजनवा, भोले जी बुलाये, चल चल रे सजनवा, चल ओंकारेश्वर धाम, शिव जी रहे हैं पुकार, दर्शन पाएंगे, पाएंगे, पहाड़ों की गौरी, ऊँची नींची रे डगरिया, है कठिन सफर, जहाँ बाबा का है दर, पाँव थक जाएंगे, थक जाएंगे, भोले जी बुलाये, चल चल रे सजनवा, भोले जी बुलाये।
भोले नाथ का संदेसा आया,
ठंडी हवाओं के संग हो, छाले पड़ जायेंगे पैरों में, दुखने लगेगा मेरा अंग हो, बाबा ने बुलाया हम क्यों जाएं, शिव शम्भू के दर हो, पहाड़ों पे गौरी मेरा घबराए, मेरा मनवा चल ओंकारेश्वर धाम, शिव जी रहे हैं पुकार, दर्शन पाएंगे, पाएंगे, भोले जी बुलाये, चल चल रे सजनवा, भोले जी बुलाये।
इतने नर नारी जाते हैं, शिव के दर्शन पाए हो, दीप धुप कर अपने घर ही, बाबा के गुण गाए हो,
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi
वहीँ जाके देखे हम, भोले की नगरिया, बहे मारेवा की धार हो, यहाँ की है गौरी, ऊँची नीची रे डगरिया, है कठिन सफर, जहाँ बाबा का है दर, पाँव थक जाएंगे, थक जाएंगे, भोले जी बुलाये, चल चल रे सजनवा, भोले जी बुलाये।
होते हैं वो क़िस्मत वाले, बाबा जिनको बुलाये, हो, ठीक कहा है तुमने सजनी, मेरे समझ में आये हो, जल्दी कर लो अब तैयारी, जाना ओंकारेश्वर धाम, हो,
शिव धाम जाये, जाके दर्शन पाए, करते बोल बम बम, जाये बाबा धाम हम, दर्शन पाएंगे हो, पाएंगे, भोले जी बुलाये, चल चल रे सजनवा, भोले जी बुलाये।
भोले जी बुलाये, चल चल रे सजनवा, भोले जी बुलाये, चल चल रे सजनवा, चल ओंकारेश्वर धाम, शिव जी रहे हैं पुकार, दर्शन पाएंगे, पाएंगे, पहाड़ों की गौरी, ऊँची नींची रे डगरिया, है कठिन सफर, जहाँ बाबा का है दर, पाँव थक जाएंगे, थक जाएंगे, भोले जी बुलाये, चल चल रे सजनवा, भोले जी बुलाये।