गजानंद आ जाओ एक बार सभा में भजन

गजानंद आ जाओ एक बार सभा में भजन

गजानन आ जाओ एक बार,
सभा में तुम्हें बुलाते हैं,
गजानंद आ जाओ एक बार,
सभा में तुम्हें बुलाते हैं।

सबसे पहले हो तेरी पूजा,
फिर काम बने दूजा,
हो तेरे दर्शन हो हर बार,
सभा में तुम्हें बुलाते हैं,
गजानंद आ जाओ एक बार,
सभा में तुम्हें बुलाते हैं।

देवों में देव निराला,
तू माँ गोरा का लाला,
तेरी महिमा अपरम्पार,
सभा में तुम्हें बुलाते हैं,
गजानंद आ जाओ एक बार,
सभा में तुम्हें बुलाते हैं।

मैंने तेरा ध्यान लगाया,
तेरा रूप मेरे मन भाया,
करो ख़ुशियों की बौछार,
सभा में तुम्हें बुलाते है,
गजानंद आ जाओ एक बार,
सभा में तुम्हें बुलाते हैं।

यो अमरहेड़ी ते आवे,
आनन्द तेरी महिमा गावे,
सबका करदो बेड़ा पार,
सभा में तुम्हें बुलाते है,
गजानंद आ जाओ एक बार,
सभा में तुम्हें बुलाते हैं।

भजन श्रेणी : गणेश भजन (Ganesh Bhajan) : सभी गणेश जी के भजन देखें।

गजानंद आ जाओ एक बार - Gajanand Aa Jao Ek Bar - Ajay Star - New Ganesh Vanadna - Singham Bhakti
Gajaanan Aa Jao Ek Baar,
Sabha Mein Tumhen Bulaate Hain,
Gajaanand Aa Jao Ek Baar,
Sabha Mein Tumhen Bulaate Hain.

■ Title ▹ Laaj Meri Tum Rakhiyo Sabha Me Gauri Nandan
■ Artist ▹ Ritu
■ Singer ▹Anjali Katheriya
■ Music ▹Kuldeep Mali Aala
■ Keyboard Player ▹ Sachin Kamal
■ Lyrics & Composition ▹ Traditional
■ Song Production Support ▹ Rajesh Madina
■ Editing ▹Surender Ranga

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post