इधर भी नज़र दे फिरा कमली वाले

इधर भी नज़र दे फिरा कमली वाले

इधर भी नजर दे फिरा कमली वाले,
मेरी इतनी है इल्तेजा कमली वाले,
इधर भी नज़र फिरा कमली वाले,
मेरी इतनी है इल्तेज़ा कमली वाले।

तेरे दर पे आकर मैं तो धूनी रमाऊँ,
तेरे दर पे आकर मैं तो धूनी रमाऊँ,
होगा मेरा भी कुछ भला कमली वाले,
मेरी इतनी है इल्तेज़ा कमली वाले।

अगर जो खता कोई मुझसे हुई है,
अगर जो खता कोई मुझसे हुई है,
कर माफ मैं हूँ नादा कमली वाले,
मेरी इतनी है इल्तेज़ा कमली वाले।

इधर भी नजर दे फिरा कमली वाले,
मेरी इतनी है इल्तेजा कमली वाले,
इधर भी नज़र फिरा कमली वाले,
मेरी इतनी है इल्तेज़ा कमली वाले।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

इधर भी नजर दे फिरा कमली वाले ~ गायिका डिंपल भूमि ~ तबला रामध्यान गुप्ता  सुंदरगंज औरंगाबाद बिहार

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post