अरज सुनो मेरे सांवरिया हमने सहारा तेरा लिया

अरज सुनो मेरे सांवरिया हमने सहारा तेरा लिया

अरज सुनो मेरे सांवरिया,
हमने सहारा तेरा लिया,
हमने सहारा तेरा लिया,
हमने सहारा तेरा लिया,
अरज सुनो मेरे सांवरिया,
हमने सहारा तेरा लिया।।

क्या यूं ही हमें तरसाओगे,
बाबा कब हमें दरश दिखाओगे,
नैना हो गए बावरिया,
हमने सहारा तेरा लिया,
अरज सुनो मेरे सांवरिया,
हमने सहारा तेरा लिया।।

जब गज ने तुमको पुकारा था,
तूने जल में ग्राह को मारा था,
गज ने तेरा नाम लिया,
हमने सहारा तेरा लिया,
अरज सुनो मेरे सांवरिया,
हमने सहारा तेरा लिया।।

जब द्रौपदी तुझको टेरी थी,
तूने एक पल ना देरी की,
तू चीर में आकर समा गया,
हमने सहारा तेरा लिया,
अरज सुनो मेरे सांवरिया,
हमने सहारा तेरा लिया।।

ये दास कन्हैया तेरा है,
मेरा तेरे भरोसे डेरा है,
तूने सबका पूरण काम किया,
हमने सहारा तेरा लिया,
अरज सुनो मेरे सांवरिया,
हमने सहारा तेरा लिया।।

अरज सुनो मेरे सांवरिया,
हमने सहारा तेरा लिया,
हमने सहारा तेरा लिया,
हमने सहारा तेरा लिया,
अरज सुनो मेरे सांवरिया,
हमने सहारा तेरा लिया।।


Araj Suno Mere Saawariya *Latest Devotional Song*

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
► Album - Aadhaar
► Song - Araj Suno Mere Saawariya
► Singer - Sanjay Mittal
► Music -Dipankar Saha
► Lyrics - Gopal Ji Bhatia
➤ Label - Vianet Media
➤ Sub Label - Saawariya
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post