मैया री मेरी आ जाइये एक बार
मैया री मेरी आ जाइये एक बार
मैया री, मेरी आ जाइए एक बार,
भगत तेरे तन्ने बुलावे स।
तेरे नाम की ज्योत जगाई,
मैया आना होगा,
भगतान अरदास लगाई,
दर्शन दिखाना होगा,
मैया री, तू तो खोल दिए भंडार,
भगत तेरे तन्ने बुलावे स।
तेरे नाम की माला लेके,
मैया आज बुलाऊँ,
चौराहे की रानी आजा,
तेरे दर्शन चाहूँ,
मैया री, तेरी धर दी सैंकड़ वार,
भगत तेरे तन्ने बुलावे स।
पाँच पताशे, लौंग का जोड़ा,
तेरी भेंट चढ़ाई,
अंगारी पे छींटा देख,
मैया आज बुलाई,
मैया री, मेरा करिये तू उद्धार,
भगत तेरे तन्ने बुलावे स।
दीपक सोनी तेरा पुजारी,
मैया तन्ने मनावे,
हिसार जिले में ध्यान लगाके,
तन्ने आज बुलावे,
मैया री, पड़्या नेकी तेरे द्वार,
भगत तेरे तन्ने बुलावे स।
मैया री, मेरी आ जाइए एक बार,
भगत तेरे तन्ने बुलावे स।
भगत तेरे तन्ने बुलावे स।
तेरे नाम की ज्योत जगाई,
मैया आना होगा,
भगतान अरदास लगाई,
दर्शन दिखाना होगा,
मैया री, तू तो खोल दिए भंडार,
भगत तेरे तन्ने बुलावे स।
तेरे नाम की माला लेके,
मैया आज बुलाऊँ,
चौराहे की रानी आजा,
तेरे दर्शन चाहूँ,
मैया री, तेरी धर दी सैंकड़ वार,
भगत तेरे तन्ने बुलावे स।
पाँच पताशे, लौंग का जोड़ा,
तेरी भेंट चढ़ाई,
अंगारी पे छींटा देख,
मैया आज बुलाई,
मैया री, मेरा करिये तू उद्धार,
भगत तेरे तन्ने बुलावे स।
दीपक सोनी तेरा पुजारी,
मैया तन्ने मनावे,
हिसार जिले में ध्यान लगाके,
तन्ने आज बुलावे,
मैया री, पड़्या नेकी तेरे द्वार,
भगत तेरे तन्ने बुलावे स।
मैया री, मेरी आ जाइए एक बार,
भगत तेरे तन्ने बुलावे स।
"Bhagat Taine Bulave Se | Mata Bhakti Song | Sanatan Dharma Bhajan" 🚩#bhaktisong #maadurga
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
