कर्तव्य मार्ग पर डट जाना श्री गीता हमें बताती है

कर्तव्य मार्ग पर डट जाना श्री गीता हमें बताती है

कर्तव्य मार्ग पर डट जाना,
श्री गीता हमें बताती है,
श्री गीता हमें बताती है,
श्री गीता हमें समझाती है,
जिससे अर्जुन का मोह हटा
वह ज्ञान सुधा बरसाती है,
कर्तव्य मार्ग पर डट जाना,
श्री गीता हमें बताती है।

कायरता अर्जुन की लखकर,
श्री कृष्ण लगे थे समझाने,
तू अजर अमर अविनाशी है,
यह देह नाश हो जाती है,
कर्तव्य मार्ग पर डट जाना,
श्री गीता हमें बताती है।

चाचा मामा नाना भ्राता,
जो सगे कुटुम भी मान रहा,
सब काया ही के नाते हैं,
काया पंचों की दासी है,
कर्तव्य मार्ग पर डट जाना,
श्री गीता हमें बताती है।

जो मैं इस तन से निकल रही,
वह मैं इस तन से न्यारी है,
वह मैं मुझ ईश्वर की सत्ता,
जो तू है यही जनाती है,
कर्तव्य मार्ग पर डट जाना,
श्री गीता हमें बताती है।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)


।। कर्तव्य मार्ग पर डट जाना श्री गीता बताती हैKARTAVYA MARG PAR DAT JANA SHRI GEETA HAME BATATI HAI

Next Post Previous Post