तूने दिया जो प्यार कही और ना मिला भजन

तूने दिया जो प्यार कही और ना मिला भजन

तूने दिया जो प्यार,
कहीं और ना मिला,
चलता रहे बस सांवरे,
यूँ ही ये सिलसिला,
तूने दिया जो प्यार,
कहीं और ना मिला।।

हमको मिले हो सांवरे,
तुम तो नसीब से,
मेरे दुखों को देखा है,
तुमने करीब से,
छाई घटाएं पर मेरा,
सूरज नहीं ढला,
चलता रहे बस सांवरे,
यूँ ही ये सिलसिला,
तूने दिया जो प्यार,
कहीं और ना मिला।।

अपनों में ढूंढ़ा था तुझे,
गैरों में तू मिला,
आई बहारें पर मुझे,
पतझड़ में तू मिला,
हारे को क्यों थामते,
अब ये पता चला,
चलता रहे बस सांवरे,
यूँ ही ये सिलसिला,
तूने दिया जो प्यार,
कहीं और ना मिला।।

डूबी हैं कश्तियाँ कई,
जो थीं किनारों पे,
मझधार से निकल गया,
तेरे इशारों से,
इस श्याम का किया प्रभु,
बस तूने ही भला,
चलता रहे बस सांवरे,
यूँ ही ये सिलसिला,
तूने दिया जो प्यार,
कहीं और ना मिला।।

तूने दिया जो प्यार,
कहीं और ना मिला,
चलता रहे बस सांवरे,
यूँ ही ये सिलसिला,
तूने दिया जो प्यार,
कहीं और ना मिला।।


चलता रहे बस सिलसिला ~ New Shyam Bhajan ~ Kumar Shanu ~ Sci Bhajan Official

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Title :- Chalta Rahe Bus Silsila 
Singer :- Kumar Shanu 
Lyrics :- Shyam Agarwal 
Music :- Jishu Da 
Producer :- Shyam Agarwal 
Label :- Shree Cassettes Industries
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post