मैं आई तेरे धाम मुझे दर्शन दो बाबा
मैं आई तेरे धाम मुझे दर्शन दो बाबा,
अँखियाँ दर्शन की प्यासी मुझे दर्शन दो बाबा,
मैं आई तेरे धाम मुझे दर्शन दो बाबा।
दूर दूर से आते यात्री तेरे धोक लागते हैं
बिन मांगे ही श्याम ढाणी से मन चाहा फल पाते हैं
बाबा सुनो मेरी अरदास मुझे दर्शन दो बाबा
मैं आई तेरे धाम मुझे दर्शन दो बाबा।
इस जग में ना कोई किसी का ना किसी का सहारा है
हारे का तो एक सहारा खाटू श्याम हमारा है
मेरी अर्ज़ी करो स्वीकार मुझे दर्शन दो बाबा
मैं आई तेरे धाम मुझे दर्शन दो बाबा।
बैठे हो दरबार लगाए सबका दुखड़ा सुनते हो
भटक रही हूँ दर दर बाबा क्यों नहीं शरण में लेते हो
भटक रही हूँ दर दर बाबा क्यों नहीं हाथ पकड़ते हो
मैं आई तेरे दरबार मुझे दर्शन दो बाबा
मैं आई तेरे धाम मुझे दर्शन दो बाबा।
किसको कहें हम ओ सांवरिया दुखड़ा ये जो हमारा है
इतने दिनों के बाद ये देखा मुझड़ा हमने तुम्हारा है
सुनो राजेश की अरदास मुझे दर्शन दो बाबा
मैं आई तेरे धाम मुझे दर्शन दो बाबा।
मैं आई तेरे धाम मुझे दर्शन दो बाबा,
अँखियाँ दर्शन की प्यासी मुझे दर्शन दो बाबा,
मैं आई तेरे धाम मुझे दर्शन दो बाबा।
अँखियाँ दर्शन की प्यासी मुझे दर्शन दो बाबा,
मैं आई तेरे धाम मुझे दर्शन दो बाबा।
दूर दूर से आते यात्री तेरे धोक लागते हैं
बिन मांगे ही श्याम ढाणी से मन चाहा फल पाते हैं
बाबा सुनो मेरी अरदास मुझे दर्शन दो बाबा
मैं आई तेरे धाम मुझे दर्शन दो बाबा।
इस जग में ना कोई किसी का ना किसी का सहारा है
हारे का तो एक सहारा खाटू श्याम हमारा है
मेरी अर्ज़ी करो स्वीकार मुझे दर्शन दो बाबा
मैं आई तेरे धाम मुझे दर्शन दो बाबा।
बैठे हो दरबार लगाए सबका दुखड़ा सुनते हो
भटक रही हूँ दर दर बाबा क्यों नहीं शरण में लेते हो
भटक रही हूँ दर दर बाबा क्यों नहीं हाथ पकड़ते हो
मैं आई तेरे दरबार मुझे दर्शन दो बाबा
मैं आई तेरे धाम मुझे दर्शन दो बाबा।
किसको कहें हम ओ सांवरिया दुखड़ा ये जो हमारा है
इतने दिनों के बाद ये देखा मुझड़ा हमने तुम्हारा है
सुनो राजेश की अरदास मुझे दर्शन दो बाबा
मैं आई तेरे धाम मुझे दर्शन दो बाबा।
मैं आई तेरे धाम मुझे दर्शन दो बाबा,
अँखियाँ दर्शन की प्यासी मुझे दर्शन दो बाबा,
मैं आई तेरे धाम मुझे दर्शन दो बाबा।
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
Mujhe Darshan Do Baba | मैं आई तेरे धाम मुझे दर्शन दो बाबा | Khatu Shyam Bhajan 2022 by Anita Mohta
Song: Mujhe Darshan Do Baba
Singer: Anita Mohta
Music: Rafiq Sagar
Lyricist: Rajesh Mohta
Arrange & Recording: Mahesh Vyas
DOP: Ashok Upadhyay
Editing: Tushar K.Vyas
Singer: Anita Mohta
Music: Rafiq Sagar
Lyricist: Rajesh Mohta
Arrange & Recording: Mahesh Vyas
DOP: Ashok Upadhyay
Editing: Tushar K.Vyas
इस संसार में किसी का कोई स्थायी सहारा नहीं होता, परन्तु हारे हुए लोगों का सहारा खाटू श्याम ही हैं। वे अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं और दरबार में बैठकर सबके दुख और समस्याओं को सुनते हैं। भले ही वे भटकते रहें या असमंजस में हों, खाटू श्याम की शरण में आने से जीवन के रास्ते सुगम हो जाते हैं। यह भजन बाबा के प्रति भक्ति, समर्पण और आस्था का सजीव उदाहरण है, जिसमें भक्त बाबा से साक्षात दर्शन की प्रार्थना करता है और उनके आशीर्वाद की कामना करता है।
