सांवरिया, नाम तुम्हारो लागे मन जीते प्यारा, सुन मेरी पुकार, मेरे खाटू वाले श्याम, बेड़ा कर दे तू पार।
हर ग्यारस पे, बाबा, तेरे दर्शन करने आऊँगा, खीर, चूरमा, ध्वजा, निशान, श्याम जी, तुझे चढ़ाऊँगा। तेरे नाम का हुआ दीवाना, बाबा, ये जग सारा है,
मैं भी आया बड़ी दूर से चलके, बाबा, तेरे धाम, मेरे खाटू वाले श्याम, बेड़ा कर दे तू पार।
तेरे नाम की धूम मची है, जग में चर्चा भारी है, सारी दुनिया खाटू नगरी, दर्शन करने आ रही है। तेरे धाम का, श्याम सांवरिया, सबसे अलग नज़ारा है, चारों ओर तेरे नाम की, बाबा, हो रही जय-जयकार, मेरे खाटू वाले श्याम, बेड़ा कर दे तू पार।
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
पी स्टार पे, बाबा, तेरे नाम का जादू छाया है, छोड़ के दुनिया सारी, तुझको अपने दिल में बसाया है। देखूँ यहाँ भी, दूर-दूर तक नज़र मुझे तू आता है, ओ मोहन प्यारे, तेरी महिमा सबसे अपरंपार, मेरे खाटू वाले श्याम, बेड़ा कर दे तू पार।
करदे बेडा पार | Karde Beda Paar | P Star Sherpuriya | New Shyam Bhajan | Rathore Cassettes
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।