सांवरिया नाम तुम्हारो लागे मन जीते प्यारा

सांवरिया नाम तुम्हारो लागे मन जीते प्यारा


सांवरिया, नाम तुम्हारो लागे मन जीते प्यारा,
सुन मेरी पुकार, मेरे खाटू वाले श्याम,
बेड़ा कर दे तू पार।

हर ग्यारस पे, बाबा, तेरे दर्शन करने आऊँगा,
खीर, चूरमा, ध्वजा, निशान, श्याम जी, तुझे चढ़ाऊँगा।
तेरे नाम का हुआ दीवाना, बाबा, ये जग सारा है,
मैं भी आया बड़ी दूर से चलके, बाबा, तेरे धाम,
मेरे खाटू वाले श्याम,
बेड़ा कर दे तू पार।

तेरे नाम की धूम मची है, जग में चर्चा भारी है,
सारी दुनिया खाटू नगरी, दर्शन करने आ रही है।
तेरे धाम का, श्याम सांवरिया, सबसे अलग नज़ारा है,
चारों ओर तेरे नाम की, बाबा, हो रही जय-जयकार,
मेरे खाटू वाले श्याम,
बेड़ा कर दे तू पार।

पी स्टार पे, बाबा, तेरे नाम का जादू छाया है,
छोड़ के दुनिया सारी, तुझको अपने दिल में बसाया है।
देखूँ यहाँ भी, दूर-दूर तक नज़र मुझे तू आता है,
ओ मोहन प्यारे, तेरी महिमा सबसे अपरंपार,
मेरे खाटू वाले श्याम,
बेड़ा कर दे तू पार।


करदे बेडा पार | Karde Beda Paar | P Star Sherpuriya | New Shyam Bhajan | Rathore Cassettes

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Title Song :-Karde Beda Paar
Singer :- P Star Sherpuriya
Artist :- P Star Sherpuriya
Lyrics :-P Star Sherpuriya 

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post