छिन ले हँस के सबका ये मन सखि री मेरो राधा रमण
छिन ले हँस के सबका ये मन सखि री मेरो राधा रमण
छिन ले हँस के सबका ये मन,
सखि री मेरो राधा रमण,
राधा रमण सखि, राधा रमण।।
मुखड़े को देख कोटि चंदा लजाए,
घुंघराली लट पे घटाएं वारी जाएं,
या के जादू भरे दो नयन,
सखि री मेरो राधा रमण।।
पतली कमर किंतु अंग हैं गठीले,
अधरों पे अमृत है, नैना नशीले,
थोड़ा बचपन है, थोड़ा यौवन,
सखि री मेरो राधा रमण।।
फूलन की सोई गले माला वैजयंती,
कांवलीया काली और पटका बसंती,
या के पैंजनिया बाजे चरण,
सखि री मेरो राधा रमण।।
राधा हृदय में करे रमण बिहारी,
दौवन की एक छवि लागे अति प्यारी,
राधा बिजुरी के साथ श्याम घन,
सखि री मेरो राधा रमण।।
छिन ले हँस के सबका ये मन,
सखि री मेरो राधा रमण,
राधा रमण सखि, राधा रमण।।
सखि री मेरो राधा रमण,
राधा रमण सखि, राधा रमण।।
मुखड़े को देख कोटि चंदा लजाए,
घुंघराली लट पे घटाएं वारी जाएं,
या के जादू भरे दो नयन,
सखि री मेरो राधा रमण।।
पतली कमर किंतु अंग हैं गठीले,
अधरों पे अमृत है, नैना नशीले,
थोड़ा बचपन है, थोड़ा यौवन,
सखि री मेरो राधा रमण।।
फूलन की सोई गले माला वैजयंती,
कांवलीया काली और पटका बसंती,
या के पैंजनिया बाजे चरण,
सखि री मेरो राधा रमण।।
राधा हृदय में करे रमण बिहारी,
दौवन की एक छवि लागे अति प्यारी,
राधा बिजुरी के साथ श्याम घन,
सखि री मेरो राधा रमण।।
छिन ले हँस के सबका ये मन,
सखि री मेरो राधा रमण,
राधा रमण सखि, राधा रमण।।
Cheen Le Has Ke Sabka Ye Man, Radha Raman || Nikunj Kamra|| Hindi Gopal Bhajan भजन
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
