आज मेरे श्याम ने आना है, सारे मिल के जय जय बोलो, हारे वाले ने आना है, सारे मिल के जय जय बोलो।
जिस रस्ते मेरे श्याम ने आना, अखियां दा फर्श बनावा,
कोल बिठा के श्याम अपने नूं, दिल दा हाल सुनावा, नि मैं हाल सुनाना है, सारे मिल के जय जय बोलो, आज मेरे श्याम ने आना है।
ओ मीठी-मीठी बंसी बजा के, लख पापी तारे, अपने नाम दा रंग चढ़ा के, भव तो पार उतारे, नि मैं रंग रंग जाना है, सारे मिल के जय जय बोलो, आज मेरे श्याम ने आना है।
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
जो भी इस दे द्वारे आवे, मनचाहा फल पावे, चरण कमल दी सेवा करके, भव तो पार उतारे, मैं तां सब कुछ पाना है, सारे मिल के जय जय बोलो, आज मेरे श्याम ने आना है।
मैं तेरे दर आई श्यामा, अब है मेरी बारी, मैं तां सारी जिंदगी, श्यामा तेरे उत्तों वारी,
मैं तां दर्शन पाना है, सारे मिल के जय जय बोलो, आज मेरे श्याम ने आना है।
Latest Krishna Bhajan | Jai Jai Bolo shyam Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।