जसोल में धाम बण्यो है माजीसा भजन
जसोल में धाम बण्यो है, माजीसा रो नाम कह्यो है, माजीसा जय हो थारी, चालो-चालो जसोल रे धाम, बुलावे माँ भटियाणी।। जय-जयकार लगाता, चालो ओ ओ, माजीसा रा दर्शन पाओ, अगर-चंदन रो देवरो, थारो अगर-चंदन रो देवरो, थारी शोभा बणी। चालो-चालो जसोल रे धाम, बुलावे माँ भटियाणी।। नवरात्रा में मेलो भरैजे ओ ओ, ढोल-नगाड़ा द्वारे बाजे, हाँ, थारे द्वारे बाजे, थारी होवे जय-जयकार माँ, थारी होवे जय-जयकार माँ, थारी महिमा बड़ी। चालो-चालो जसोल रे धाम, बुलावे माँ भटियाणी।। पिंकी थारी महिमा गावे ओ ओ, राहुल चरणा शीश नवावे, हाँ, शीश नवावे, मोत्यां वाली मात जी, म्हारी मोत्यां वाली मात जी, करो सबकी भली। चालो-चालो जसोल रे धाम, बुलावे माँ भटियाणी।। जसोल में धाम बण्यो है, माजीसा रो नाम कह्यो है, माजीसा जय हो थारी, चालो-चालो जसोल रे धाम, बुलावे माँ भटियाणी।।
VIDEO
Jasol Me Dham Baniyo Hai || Pinky Gehlot || Majisa Song || Rajasthani Song || PRG Full HD Video ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
You may also like
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें ।