क्यों तने में बुलाई के जरूरत पड़ गई, ले आगे अड़गी रे, तेरे आगे अड़गी, बताइए, मेरे लाल के जरूरत पड़ गई।
सुनके न आवाज आई, आज शनिवार था, मेरा लाडला मेरे नाम का, लारा यो दरबार था, तने देई जो आवाज, मेरे काना पड़ गई, ले आगे अड़गी रे, तेरे आगे अड़गी,
बताइए, मेरे लाल के जरूरत पड़ गई।
कौन सा संकट अड़रया था जो, तने पड़ी बुलानी रे, एक-एक न कच्चे, न खाजू, मैं मरघट की रानी रे, धरी पान पैड़ा भेंट मने खानी पड़ गई, ले आगे अड़गी रे, तेरे आगे अड़गी, बताइए, मेरे लाल के जरूरत पड़ गई।
आगी तेरे धोरे ले रे, मार दूं किलकारी रे, एक मिनट में, मेरे बेटे,
devotional Bhajan Lyrics in Hindi
हर लू चिंता सारी रे, पड़ी खून की धार तो नजर पड़ गई, ले आगे अड़गी रे, तेरे आगे अड़गी, बताइए, मेरे लाल के जरूरत पड़ गई।
अजय राणा पानीपत आला, मने छाती के ला राख्या, सत्ते राणा सच्चा सेवादार, मने बना राख्या, याद करी जब आके, उसके सिर चढ़ गई, ले आगे अड़गी रे, तेरे आगे अड़गी, बताइए, मेरे लाल के जरूरत पड़ गई।
क्यों तने में बुलाई के जरूरत पड़ गई, ले आगे अड़गी रे, तेरे आगे अड़गी, बताइए, मेरे लाल के जरूरत पड़ गई।
ले आगे अडगी रे तेरे आगे अडगी | #vijayrana | भीरड लडगी गाने की धुन पर बना माँ काली का सुपर हिट भजन
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ले आगे अडगी रे तेरे आगे अडगी | विजय राणा | माँ काली का एसा भजन अपने सुना नहीं होगा एक बार जरुर सुने और आपको भजन केसा लगा कृपय कमेंट करके जरुर बताये | और भजन को जादा से जादा शेयर करे और चैनल को सब्सक्राइब जरुर करे |
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।